सोनू कक्कड़ से अनबन की खबरों के बची नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ साथ में टाइम बिता रहे हैं। नेहा ने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं। दोनों भाई-बहन आपस में काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं दोनों के साथ नेहा के पति और सिंगर रोहनप्रीत सिंह भी दिखाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘पसंदीदा लोगों के साथ उड़ान का आनंद।’ सोशल मीडिया पर ये फोटोज काफी वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: Video: स्विट्जरलैंड में किसके साथ हैं सारा अली खान, वेकेशन की तस्वीरें वायरल
वायरल फोटोज में नेहा, टोनी और रोहनप्रीत फ्लाइट में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। तीनों बिजनेस क्लास में ट्रैवल कर रहे हैं। सोनू कक्कड़ की भाई-बहनों से रिश्ता तोड़ने वाली पोस्ट के बाद पहली बार नेहा ने सोशल मीडिया पर कुछ शेयर किया है। वहीं फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस नेहा को काफी ट्रोल भी कर रहे हैं। बता दें कुछ दिन पहले ही सोनू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था कि वो अपने सुपरस्टार भाई बहनों से अलग हो रही हैं और नेहा और टोनी से उनका कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद सोनू ने इसे डिलीट भी कर दिया था।
यह भी पढ़ें: कौन हैं अनुकूल मिश्रा? जिन्होंने कन्नड़ एक्ट्रेस वैष्णवी गौड़ा से की सगाई, फोटोज हुईं वायरल