बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी मां और भाई के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रही हैं। हाल ही में सारा ने सोशल मीडिया पर वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये फोटोज इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में उनके साथ मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान भी नजर आ रहे हैं। सारा कभी बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच ग्रे जैकेट में पोज देती दिख रही हैं, तो कभी स्विमिंग पूल में येलो बिकिनी में रिलैक्स करती नजर आ रही हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में वह फ्लोरल जैकेट पहने मस्ती भरे मूड में दिखाई दे रही हैं।
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा – “मेरा सबसे ग्रीनेस्ट फ्लैग”, जो उनकी खुशी और सुकून को बयां करता है। खास बात ये रही कि इस दौरान उन्होंने स्काई डाइविंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठाया। फैंस को सारा का ये ट्रैवल स्टाइल और फैमिली टाइम बहुत पसंद आ रहा है। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: विजय सेतुपति के को-स्टार और मशहूर फिल्ममेकर का निधन, शोक में डूबी इंडस्ट्री