साउथ सिनेमा के फेमस कपल नयनतारा और विग्नेश शिवन आज अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेल ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। वहीं फैंस कपल को उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
नयनतारा और विग्नेश के शादी की तीसरी सालगिराह
नयनतारा ने शादी की तीसरी सालगिरह के खास मौके पर सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया। बता दें कि कपल ने साल 2022 में शादी की थी और तब से लेकर अब तक इनकी जोड़ी को फैंस ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों जगह खूब पसंद करते हैं। बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मुकुथी अम्मन 2’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। लेकिन उन्होंने अपने पति के लिए समय निकालते हुए इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा मैसेज लिखा है। उन्होंने लिखा, “अक्सर मन में यह सवाल आता है, कौन ज्यादा प्यार करता है? और हम कभी इसका सही जवाब नहीं जान पाते… लेकिन मेरे लिए जवाब सिर्फ एक है, तुम ही वो सब कुछ हो, जिसकी मेरी आत्मा ने हमेशा चाहत की। हम दो से अब चार हो गए हैं… इससे ज्यादा और क्या मांगा जा सकता है। आपने मुझे दिखाया कि प्यार कैसा होना चाहिए! शादी की सालगिरह मुबारक साथी। आपसे प्यार, हमेशा और हमेशा के लिए।”
View this post on Instagram
शेयर किया साथ के खूबसूरत पल
एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई फोटोज में कपल कैजुअल आउटफिट में ही नजर आ रहे हैं। दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इसी में कभी एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए, तो कभी माथे पर किस करते हुए की हर तस्वीर में इनकी केमिस्ट्री साफ झलक रही है। बारिश की हल्की बूंदों के बीच दोनों ने एक-दूसरे के साथ मुस्कराते हुए खास पल शेयर किया है। ये तस्वीरें न सिर्फ कपल के मजबूत रिश्ते को दर्शाती हैं, बल्कि फैंस के लिए भी किसी तोहफे से कम नहीं रहीं।
यह भी पढ़ें: Sonam Kapoor की बर्थडे पार्टी में कपूर फैमिली का जलवा, करीना, करिश्मा और अर्जुन ने बढ़ाया ग्लैमर
निजी और प्रोफेशनल लाइफ
नयनतारा और विग्नेश ने शादी के बाद न केवल अपने रिश्ते को मजबूत रखा है, बल्कि प्रोफेशनल लाइफ को वह बैलेंस करके चलती हैं। बच्चों की परवरिश से लेकर फिल्मों की शूटिंग तक, दोनों ने एक-दूसरे का हर मोर्चे पर साथ निभाया है। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो नयनतारा को हाल ही में फिल्म “टेस्ट” में देखा गया था, जिसमें उन्होंने आर माधवन, सिद्धार्थ और मीरा जैस्मीन के साथ स्क्रीन शेयर की। इससे पहले वे शाहरुख खान के साथ फिल्म “जवान” में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 ने बढ़ाए 100 करोड़ की तरफ कदम, Thug Life की कमाई रह गई फीकी