TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

मशहूर एक्ट्रेस का निधन, 11 दिन बाद आई खबर, मौत की वजह नहीं हुई रिवील

Lee Seo-Yi Passed Away: शेफाला जरीवाला के निधन के बाद अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस का निधन हो गया है। मौत के कुछ समय बाद परिवार ने मौत की पुष्टि की है, लेकिन अभी तक 'द डिवोर्स इंश्योरेंस' फेम एक्ट्रेस ली सेओ-यी की मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।

Lee Seo-Yi
ली सेओ यी का निधन (Image Credit: E24)

Lee Seo-Yi Passed Away: शेफाला जरीवाला के निधन के बाद अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। जानी-मानी एक्ट्रेस ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया है। ‘द डिवोर्स इंश्योरेंस’ फेम एक्ट्रेस ली सेओ-यी हमेशा के लिए दुनिया छोड़कर चली गई हैं और उनके मैनेजर द्वारा एक पोस्ट के जरिए उनके निधन की पुष्टि की गई है। हालांकि के-ड्रामा एक्ट्रेस ली सेओ-यी की मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। ली सेओ-यी ने कई शानदार रोल्स किए हैं और उनके निधन की खबर से फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें: जुलाई में 4 दिन मेगाक्लैश! थियेटर में आएंगी 9 फिल्में, जानें किस दिन किसकी होगी टक्कर?

एक्ट्रेस ली सेओ-यी का निधन

साउथ कोरियन एक्ट्रेस ली सेओ-यी ने 43 साल की उम्र में 20 जून को आखिरी सांस ली। एक्ट्रेस के परिवार ने एक बयान के जरिए अपनी बेटी के निधन की दुखद खबर उनके फैंस और चाहने वालों के साथ साझा की है। ‘द डिवोर्स इंश्योरेंस’ में एक्ट्रेस ने पांचवे एपिसोड में एक बेकर का रोल निभाया था, इस कॉमेडी सीरीज में वो आखिरी बार नजर आई थीं।

मैनेजर ने की मौत की पुष्टि

ली सेओ-यी की मौत की पुष्टि उनके मैनेजर सॉन्ग सेओ बिन ने एक पोस्ट के जरिए की है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘एक खूबसूरत, विनम्र शख्स 20 जून को आसमान में एक सितारा बन गई। मैं इस खबर को गहरे दुख के साथ साझा कर रहा हूं। मुझे पता है कि आप में से कई लोग इस अचानक आई खबर से स्तब्ध और दुखी होंगे। कृपया उसके लिए प्रार्थना करें ताकि वो शांतिपूर्ण और सुंदर जगह पर आराम कर सके। मैं यह पोस्ट उसकी मां और पिता की ओर से कर रहा हूं।’

मौत की वजह नहीं आई सामने 

ली के मैनेजर ने 1 जुलाई को एक्ट्रेस के निधन की पुष्टि की है, लेकिन के-ड्रामा की एक्ट्रेस ली की मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। 20 जून को एक्ट्रेस की मौत हुई थी और इतने दिनों बाद परिवार ने निधन की जानकारी दी है, लेकिन मौत की वजह को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: Yeh Dil Aashiqanaa एक्टर बने पापा, रशियन पत्नी ने दिया बेटी को जन्म, 5 महीने बाद दिखाई झलक

First published on: Jul 02, 2025 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.