Laughter Chefs 2 Winner: टीवी का कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ फिनाले वीक में आ गया है और जल्द ही शो के विनर के नाम का ऐलान होगा। छोटे पर्दे के तमाम फेमस स्टार्स ‘लाफ्टर शेफ 2’ में कॉमेडी के साथ कुकिंग का हुनर दिखाते नजर आए हैं। इस शो को होस्ट भारती सिंह कर रही हैं और शो में रुबीना दिलैक, एल्विश यादव, निया शर्मा, अंकिता लोखंडे, अली गोनी, रीम शेख और करण कुंद्रा जैसे तमाम स्टार्स बतौर कंटेस्टेंट नजर आए हैं। फिनाले वीक में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें विनर का नाम लीक हो गया है। विनर के साथ फर्स्ट रनर-अप और सेकंड रनर-अप के नामों के नाम भी लीक हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Sonakshi- Zaheer Wedding Anniversary: सोनाक्षी सिन्हा ने लुटाया जहीर पर प्यार
कौन बना ‘लाफ्टर शेफ 2’ विनर?
फिनाले के नजदीक आते ही ‘लाफ्टर शेफ 2’ की चर्चा तेज हो गई है, हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि दूसरे सीजन की ट्रॉफी कौन जीतता है। इस बीच इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट वायरल हो ही है, जिसमें ‘लाफ्टर शेफ 2’ के विनर का नाम लीक हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अली गोनी और रीम शेख इस सीजन के विनर बने हैं। खास बात ये है कि अली गोनी दूसरी बार शो के विनर बन गए हैं, पहली बार उनकी जोड़ी राहुल वैद्य के साथ बनी थी।
फर्स्ट और सेकंड रनर-अप बनी ये जोड़ियां
अली गोनी और रीम शेख के नाम ‘लाफ्टर शेफ 2’ की ट्रॉफी हो गई है और इस जोड़ी ने बाकी सभी को पीछे छोड़ दिया है, जबकि इन दोनों ने ही वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी थी। शो के फर्स्ट रनर-अप एल्विश यादव और करण कुंद्रा और सेकंड रनर-अप रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य बने हैं।
‘लाफ्टर शेफ 2’ को रिप्लेस करेगा ये शो
‘लाफ्टर शेफ 2’ का फिनाले वीक चल रहा है और जल्द ही शो ऑफ एयर हो जाएगा। ‘लाफ्टर शेफ 2’ के बाद कलर्स पर नया रियलिटी शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ शुरू होने वाला है, जिसमें स्टार्स अपने रियल लाइफ पार्टनर्स के साथ नजर आएंगे। हिना खान, अंकिता लोखंडे, अविका गौर, देबिना और स्वरा भास्कर सभी अपने पार्टनर्स के साथ शो में हिस्सा ले रही हैं।
यह भी पढ़ें: Anupamaa के सेट पर लगी भीषण आग, मौके पर पुहंची दमकल की 5 गाड़ियां