बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल आज यानि 23 जून को अपनी शादी की पहली सालगिराह मना रहे हैं। पिछले साल इसी दिन कपल ने आठ साल की लंबी डेटिंग के बाद एक प्राइवेट रजिस्टर्ड मैरिज की थी। उनकी लव स्टोरी पहली नजर के प्यार से शुरू होकर आज एक मजबूत रिश्ते में बदल चुकी है। इस खास मौके पर सोनाक्षी ने अपने पति और ससुराल वालों के लिए इमोशनल नोट शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया। आइए जानें इस रिश्ते की खास बातें और ‘23 जून’ के पीछे की अनोखी कहानी।
किसी फिल्म से कम नहीं सोनाक्षी-जहीर की लव स्टोरी
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली थी। दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। सोनाक्षी ने करीना कपूर के चैट शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ में खुलासा किया था कि उन्होंने जहीर से मिलने के एक हफ्ते के अंदर ही उन्हें “आई लव यू” कह दिया था। उन्होंने इसे पहली नजर का प्यार बताया और कहा, “कोई क्लिक होता है, जब आपको महसूस होता है कि यही इंसान आपका है।” वहीं जहीर ने भी कहा था कि उन्होंने धीरे-धीरे रिश्ते को समझा क्योंकि उन्हें पता था, अगर यह रिश्ता शुरू होगा तो परमानेंट होगा।
View this post on Instagram
23 जून की तारीख क्यों है खास?
जहीर इकबाल ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में बताया कि 23 जून कपल के लिए क्यों खास है। उन्होंने बताया कि 23 जून को ही 2017 में उन्होंने और सोनाक्षी ने एक फिल्म स्क्रीनिंग के बाद पांच घंटे साथ बिताए थे। उसी दिन पहली बार दोनों को अहसास हुआ था कि कुछ खास कनेक्शन है। यही वजह है कि इस तारीख को उन्होंने अपनी शादी के लिए चुना, जो अब उनकी जिंदगी का सबसे अहम दिन बन गया है।
पहली एनिवर्सरी सोनाक्षी ने लुटाया प्यार
शादी की पहली सालगिरह पर सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “उस आदमी को सालगिरह की शुभकामनाएं जो 8 साल तक मेरा बॉयफ्रेंड और 1 साल से मेरा पति है। शुक्र है वो आज भी वैसा ही है।” इसके अलावा एक दूसरी इंस्टा स्टोरी में उन्होंने जहीर के साथ घर की डेकोरेशन की तस्वीर शेयर की और अपने सास-ससुर के लिए लिखा,“दुनिया के सबसे अच्छे ससुराल वाले। पहले उन्होंने मुझे ये इंसान दिया और फिर बेशुमार प्यार।” अब एक्ट्रेस की ये इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल हो रही हैं। फैंस भी कपल को उनकी पहली शादी की सालगिरह पर बढ़ाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Anupamaa के सेट पर लगी भीषण आग, मौके पर पुहंची दमकल की 5 गाड़ियां
View this post on Instagram
सोनाक्षी सिन्हा का वर्क फ्रंट
सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘निकिता रॉय’ में नजर आएंगी, जिसे उनके भाई कुश सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। यह कुश की डेब्यू डायरेक्शन फिल्म है, जो 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हाल ही में फिल्म के सेट से बिहाइंड द सीन तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिससे फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ की Sardaar Ji 3 में भूतों से भिड़ेंगी हानिया आमिर, विदेशों में होगी फिल्म की खास रिलीज