टीवी के पॉपुलर कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को लेकर बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर ब्रेकअप की चर्चाएं काफी तेजी से चल रही थीं। अफवाहों के इस सिलसिले पर अब खुद करण कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर कमेंट शेयर किया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर न सिर्फ इन अफवाहों को गलत बताया, बल्कि पेड ट्रोल्स पर भी जमकर निशाना साधा है। करण ने साफ किया कि उनके और तेजस्वी के रिश्ते को लेकर फैलाए जा रहे झूठे नैरेटिव पूरी तरह बेबुनियाद हैं। इस बारे में करण कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर की है, आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या लिखा है अपनी स्टोरी में…
झूठी अफवाहों पर करण कुंद्रा ने जताई नाराजगी
करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश के साथ ब्रेकअप की अफवाहों पर पहली बार ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लताड़ लगाई है। सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने इन खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है। उन्होंने साफ किया है कि उनके लिए फैलाए गए सभी नैरेटिव सिर्फ झूठे हैं, जिनका कोई आधार नहीं है।
पेड ट्रोल्स को बताया जिम्मेदार,फैंस से की अपील
करण कुंद्रा ने अपने पोस्ट में सीधे तौर पर उन पेड ट्रोल्स पर निशाना साधा है जो उनके और तेजस्वी के रिश्ते को लेकर फर्जी बातें फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पैसे लेकर उनके नाम पर झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि दर्शकों को गुमराह किया जा सके। इस बारे में बात करते हुए करण ने अपने फैंस से अपील भी की है। उन्होंने कहा कि वह इन नकली और एडिटेड कंटेंट पर भरोसा न करें। उन्होंने कहा कि ऐसा नेगेटिव माहौल सिर्फ रिश्तों को नुकसान पहुंचाता है और इस तरह की अफवाहें बेबुनियाद हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor ने उस आलीशान घर का कराया टूर, जहां कोने-कोने में बसती हैं Sridevi की यादें
‘स्वाइप लेफ्ट’ कर दिखाया पोस्ट
tellyreporter नाम के सोशल मीडिया पेज ने भी करण कुंद्रा की इंस्टाग्राम स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा, “Swipe Left to see the post”, जिसमें उन्होंने सारे आरोपों और अफवाहों को खारिज करते हुए सच सामने रखा। इस पोस्ट में उन्होंने गलत खबरों के कई सारे स्क्रीनसॉट्स भी लगाए हैं। स्क्रीनशॉट लगाते हुए उन्होंने लिखा, ‘थोड़ा और पैसा लगाओ मेरे शुभचिंतकों, दाल गल नहीं रही तुम्हारी।’
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस मीनू मुनीर कौन हैं? जिनपर लगे डायरेक्टर को बदनाम करने के आरोप