IND vs NZ Final Match: इस समय हर किसी की नजर भारत-न्यूजीलैंड के फाइनल मैच पर टिकी है, जिससे लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फाइनल मैच देखने के लिए क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी स्टेडियम पहुंचे हैं, जहां से उनकी एक फोटो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है, जिसमें उनके साथ एक लड़की बैठी दिखाई दी है। धनश्री संग डिवोर्स की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल के साथ मिस्ट्री गर्ल को देख सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सवालों की झड़ी लगा दी है कि आखिर यह लड़की कौन है?
यह भी पढ़ें: Prime Video पर ट्रेंड हो रहीं ये 7 फिल्में-सीरीज, 1 ने तो 2 दिन में ही काटा गदर
मिस्टी गर्ल संग दिखे युजवेंद्र चहल (IND vs NZ Final Match)
युजवेंद्र चहल पिछले कुछ वक्त से धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के चलते सुर्खियों में रहे है और ऐसे में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ मिस्ट्री गर्ल साथ नजर आए हैं। भारत-न्यूजीलैंड के बीच फिनाले मैच खेला जा रहा है, जहां से लड़की के बगल में बैठे युजवेंद्र चहल को देख सोशल मीडिया पर लोगों ने सवालों पूछना शुरू कर दिया है कि आखिर वो लड़की कौन है? इतना ही नहीं कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि शायद धनश्री के बाद अब क्रिकेटर को एक बार फिर प्यार मिल गया है।
यूजर्स कर रहे तरह-तरह के कमेंट
युजवेंद्र चहल की मैच से फोटो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल पूछना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘क्या वह नई भाभी है?’दूसरे यूजर ने लिखा, ‘चहल भाई की ख़ुशी भी अब किसी से देखी नहीं जा रही है..नजर ना लगेंगे दोनों को।’ एक और यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘क्या चहल आरजे महावाश को डेट कर रहे हैं?’
Is chahal dating Rj Mahvash (insta influencer)?? pic.twitter.com/9NsoDRSZCJ
— Pranjul Sharma (@pranjultweet) March 9, 2025
Is she the new Bhabhi? pic.twitter.com/nMokM1SA3d
— Digital मारवाड़ी (@digital_marwadi) March 9, 2025
Yuzvendra Chahal in the stands for CT Final. pic.twitter.com/uJXZAGKJ9b
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2025
Yuzvendra Chahal ki nayi bandi!🌚#INDvsNZ pic.twitter.com/fNc7WTu43Q
— Chauhan (@Platypuss_10) March 9, 2025
कौन है ये मिस्ट्री गर्ल?
बता दें कि युजवेंद्र चहल के साथ मैच देखने पहुंची ये मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि आरजे माहवाश है, जो इन्फ्लुएंसर यूटूबर भी हैं। आरजे माहवाश के साथ इससे पहले भी क्रिकेटर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जिसमें वो अपनी कार में नजर आए थे। उसके बाद से ही लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि युजवेंद्र तलाक के बाद आरजे माहवाश को डेट कर रहे हैं। हालांकि उस समय आरजे माहवाश ने क्रिकेटर संग डेटिंग रूमर्स को खारिज करते हुए उनको झूठा करार दिया था।
यह भी पढ़ें: IIFA 2025 में 5 सेलेब्स के अतरंगी लुक देख घूमा लोगों को दिमाग, फैशन सेंस नहीं आया रास