बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने मुंबई में अपने ऑल हार्ट्स टूर में सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि दी है। श्रेया ने भीड़ से कहा कि हम हर पल यहां खड़े रहते हैं, हमारे मन में कोई चिंता नहीं होती, क्योंकि सीमा पर कोई हमारी रक्षा कर रहा है। जहां भी आप किसी सेना के जवान को देखें आपको उनके पैर छूने चाहिए। ये गाना उनके पैर छूने का मेरा एक तरीका है। चरण स्पर्श। इसके बाद सिंगर ने 'मां तूझे सलाम' गाना गाया।
https://www.instagram.com/reel/DKEUS5hoz1P/?utm_source=ig_embed&ig_rid=31b4541b-1963-4282-8472-ff66c97042d6