टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी और उनके पति शहनवाज शेख ने मंगलवार को अपने बेटे जॉय की पहली झलक फैंस को दिखाई है। कपल ने अपने बेटे के अन्नप्राशन समारोह की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। पारंपरिक बंगाली रीति-रिवाजों के अनुसार आयोजित इस समारोह में जॉय ने पहली बार अन्न का स्वाद चखा। इस दौरान दोनों अपने बेटे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं इस खुशहाल परिवार की फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
‘गोपी बहू’ ने दिखाई अपने बेटे की झलक
देवोलीना भट्टाचार्जी और उनके पति शहनवाज शेख ने पहली बार अपने बेटे जॉय की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। यह खास मौका उनके बेटे के अन्नप्राशन संस्कार का था, जिसमें बच्चे को पहली बार ठोस आहार खिलाया जाता है। इन फोटोज के जरिए फैंस को जॉय की पहली झलक मिली, जो देखते ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई। इस दौरान एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “हाथ जोड़कर और कृतज्ञता से भरे दिल के साथ, हमने अपने प्यारे बेटे का अन्नप्राशन मनाया, जॉय ने पहली बार अन्न (चावल) का स्वाद चखा।” तस्वीरों में जॉय पारंपरिक बंगाली धोती और कुर्ता पहने नजर आए, वहीं देवोलीना ने साड़ी पहनकर पूरे समारोह को पारंपरिक अंदाज में मनाया।
दोस्तों और परिवार के साथ साझा की खुशियां
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में यह भी ऐड करते हुए लिखा, “मां अन्नपूर्णा उन्हें स्वास्थ्य, बुद्धि और समृद्धि से भरा जीवन प्रदान करें। यह एक खूबसूरत मील का पत्थर था, जीवन भर के लिए यादगार।” आपको बता दें कि इस खास पारिवारिक समारोह को मुंबई में आयोजित किया गया था, जिसमें केवल परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। इस मौके पर “साथ निभाना साथिया” के को-स्टार विशाल सिंह भी एक्ट्रेस के घर पर नजर आए।
View this post on Instagram
फैंस ने किए कमेंट्स
देवोलीना और शहनवाज के बेटे की फोटोज पर कपल के फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘एक नंबर’ दूसरे ने लिखा,’कितना क्यूट बेबी है, बहुत सारा प्यार और लव बेबी के लिए’ वहीं तीसरे ने लिखा, ‘गॉड ब्लेस हिम’ एक और कमेंट में फैन ने लिखा, ‘बेबी अपनी मासी के साथ खेलने के लिए तैयार है। गॉ ब्लेस हिम।’ इसी तरह से तमाम कमेंट्स कपल के फैंस उनके लेटेस्ट पोस्ट में कर रहे हैं। वहीं ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: ‘गाने पर ध्यान दो…’, Virat Kohli के भाई ने Rahul Vaidya को क्यों कही थे ये बात? सिंगर ने किया रिवील
बेटे का जन्म और शादी की कहानी
देवोलीना और शहनवाज ने 18 दिसंबर 2024 को अपने बेटे जॉय का स्वागत किया था। उन्होंने एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट कर यह खुशखबरी फैंस के साथ साझा की थी। इसके पहले, उन्होंने अगस्त में पंचामृत अनुष्ठान की तस्वीरों के साथ अपनी प्रेंग्नेंसी का ऐलान किया था। बता दें कि देवोलीना ने दिसंबर 2022 में अपने बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख से लोनावला में कोर्ट मैरिज की थी। देवोलीना को टीवी शो “साथ निभाना साथिया” में गोपी बहू के रोल से घर-घर में पहचान मिली थी। इसके साथ ही वह बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Drishyam एक्ट्रेस दोबारा बनीं मां, बेटी को दिया जन्म; Ishita-Vatsal ने फोटो शेयर कर दी गुड न्यूज