---विज्ञापन---

तलाक के बाद धनश्री वर्मा का ‘देखा जी देखा मैंने’ गाना वायरल, फैंस बोले- पर्सनल लाइफ से जुड़ा…

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा का नया गाना 'देखा जी देखा मैंने' इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। आइए आपको भी बताते हैं फैंस क्या बोले?

महीनों तक चली कानूनी लड़ाई के बाद बीते दिन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा के तलाक (Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce) पर मुहर लग गई है। दोनों के रास्ते अब फाइनली अलग हो गए हैं। तलाक के तुरंत बाद धनश्री का ‘देखा जी देखा मैंने’ (Dekha Ji Dekha Maine) गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस गाने की थीम एक टॉक्सिक रिश्ते पर बेस्ड है। इसमें धनश्री के साथ इश्वाक सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं। फैंस अब इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं फैंस ने क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन लीक हुई विक्की कौशल की ‘छावा’, इंटरनेट पर 1,818 से ज्यादा शेयर हुए लिंक्स; केस दर्ज

क्या है गाने की कहानी?

धनश्री इस गाने में टॉक्सिक पर्सनल लाइफ से डील कर रही हैं। गाने में वो अपने पति की बेवफाई झेलती नजर आ रही हैं। उनके रील लाइफ पति इश्वाक सिंह गाने में उन पर अत्याचार करते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद वो घर छोड़कर चली जाती हैं। वहीं गाने में धनश्री के बेहतरीन डांस मूव्स भी देखने को मिल रहे हैं। इस गाने को ज्योति नूरान ने गाया है। रिलीज होते ही इस गाने ने धूम मचा दी है।

यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?

वहीं बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया यूजर्स धनश्री के इस गाने की कहानी उनकी पर्सनल लाइफ से कंपेयर कर रहे हैं। इसे टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। वहीं रिलीज होते ही यूट्यूब के कमेंट सेक्शन में यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है धनश्री इस गाने के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बता रही हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘चहल के बारे में कोई बात नहीं करेगा, लेकिन हर कोई धनश्री को ही दोषी ठहरा रहे हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘युजी भाई सपोर्ट बटन।’

फाइनली जुदा हुईं राहें

लंबे विवाद के बाद बीते दिन धनश्री और युजवेंद्र चहल फाइनली अलग हो गए हैं। 20 मार्च को दोनों के केस की फैमिली कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां उनके तलाक पर मुहर लग गई है। वहीं खबरें सामने आ रही हैं कि युजवेंद्र चहल धनश्री को एलिमनी के तौर पर 4.75 करोड़ की रकम देंगे। हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें: ‘छावा’ और ‘पुष्पा 2’ से कितनी पीछे ‘डिप्लोमैट’? जानें जॉन अब्राहम की मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

First published on: Mar 21, 2025 08:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.