Adnan Sami On Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब दिया है, इंडियन आर्मी ने पाकिस्तानी और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है। इस एयरस्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा है, क्योंकि आतंकियों ने पहलगाम में भारतीय महिलाओं के सिंदूर को उजाड़ा था। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता से पूरा देश खुश है और अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। फिल्म स्टार्स तक लगातार सोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर रिएक्शन दे रहे हैं और अब मशहूर सिंगर अदनान सामी ने मजेदार रिएक्शन दिया है।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor से साउथ सेलेब्स का जोश हुआ हाई, भारतीय आर्मी को किया सलाम
अदनान सामी का वायरल पोस्ट
अदनान सामी ने भारत की तरफ से पाकिस्तान में आतंकी हमले पर किए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मजेदार रिएक्शन दिया है। अदनान सामी ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें चारों तरफ आग नजर आ रही है और उसके ऊपर ‘सिंदूर से तंदूर तक’ लिखा हुआ है। इस पोस्ट के साथ सिंगर ने कैप्शन में इमोजी के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सपोर्ट किया है। अदनान की इस पोस्ट के मतलब की बात करें, तो ऐसा लगा है, जैसे वो बता रहे हैं कि तुमने पहले भारतीय महिलाओं के सिंदूर पर हमला किया था और अब भारत सरकार ने तुम्हारे घर में तन्दूर पर हमला बोला है।
🙌#OperationSindoor pic.twitter.com/qzXPM5lAMT
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 7, 2025
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सामी का रिएक्शन
भारतीय नागरिकता हासिल करने वाले फेमस सिंगर अदनान सामी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर इससे पहले एक ट्वीट में खुशी जाहिर की थी। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की फोटो पोस्ट करके ट्वीट में लिखा, ‘जय हिंद’। इतना ही नहीं अदनान सामी लगातार ट्वीट कर रहे हैं और लोगों की बातों के जवाब भी दे रहे हैं। अदनान सामी उन्हीं स्टार्स में से हैं, जो अपनी बात को बड़ी बेबाकी के साथ सोशल मीडिया पर रखते हैं।
Jai Hind!! 🇮🇳
#OperationSindoor pic.twitter.com/tznZRUloLD
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 7, 2025
— CHUMMY 🇮🇳 (@chummystoic) May 7, 2025
पाकिस्तानी एंकरों की ली चुटकी
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से लगातार सिंगर अदनान सामी एक्स पर ट्वीट कर रहे हैं और उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया है। उस पोस्ट के जरिए वो पाकिस्तानी एंकरों की चुटकी लेते दिख रहे हैं। सिंगर ने एक फोटो डाली है, जिसमें एंकर के सिर पर बन्दूक है और कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘पाकिस्तानी टीवी न्यूज एंकर्स अभी!! ‘आआल इज वेल!!!’
Pakistani TV News Anchors Right Now!!
“AAAAL IS VELLLL !!!”
#OperationSindoor pic.twitter.com/aDCk34tYMf— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 7, 2025
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोलीं कंगना रनौत, अक्षय कुमार ने सेना को किया सलाम