July Upcoming movies : जून में कई फिल्में थियेटर में दस्तक दे चुकी हैं और अब जुलाई महीने में भी कई प्रेम कहानियां बिग स्क्रीन पर देखने को मिलने वाली हैं। जुलाई में कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने वाली हैं और सबसे खास बात ये है कि इन सभी मूवीज में फ्रेश जोड़ी पर्दे उतरने वाली हैं। जुलाई, 2025 (July Upcoming movies 2025) में 6 अपकमिंग फिल्में रिलीज हो रही हैं, आइए आपको इनके बारे में बताते हैं। विक्रांत मैसी-शनाया कपूर और राजकुमार राव-मानुषी छिल्लर जैसी जोड़ियां पर्दे पर दिखने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: ‘The Traitors’ में कौन बनेगा अगला शिकार? इन 4 पर लटकी मर्डर की तलवार
मेट्रो इन दिनो
आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान स्टारर ‘मेट्रो इन दिनो’ 4 जुलाई 2025 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में 4 जोड़ियां देखने को मिलने वाली हैं, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर अहम स्टार्स देखने को मिलने वाले हैं।
मालिक
राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर स्टारर ‘मालिक’ भी जुलाई में रिलीज होने वाली है, जिसमें राजकुमार का एंग्री यंग मैन अवतार दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। फिल्म का धमाकेदार टीजर आ चुका है, जिसे लोगों ने बहुत प्यार भी दिया था।
अंखियों की गुस्ताखियां
संजय कपूर की लाडली शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। शनाया कपूर के साथ इस मूवी में एक्टर विक्रांत मैसी की जोड़ी दिखने को मिलने वाली है और इसका रोमांटिक टीजर तो लोगों के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा चुका है।
सैयारा
अनन्या पांडे के बाद अब उनकी फैमिली से उनका कजिन भी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहा है। जी हां, अनन्या के ताऊजी का लड़का अहान पांडे अपनी फिल्म ‘सैयारा’ से तहलका मचाने के लिए तैयार है। ‘सैयारा’ में अहान के साथ अनीत पड्डा रोमांस करती दिखाई देंगी। ‘सैयारा’ 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन और संजय दत्त स्टारर ‘सन ऑफ सरदार 2’ का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को रिलीज होगी। इस मूवी में अजय देवगन के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी।
परम सुंदरी
जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘परम सुंदरी’ 25 जुलाई को रिलीज होगी इस फिल्म में साउथ और नॉर्थ की प्रेम कहानी दर्शकों को देखने को मिलने वाली है। फिल्म के पोस्टर और टीजर में कहानी की झलक देखने को मिल चुकी है। जाह्नवी और सिद्धार्थ की जोड़ी पहली बार फिल्म में नजर आने वाली है, जिसे देखने के लिए फैंस भी उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें: क्या शादी कर रहे हैं Mohsin Khan? ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्टर ने खुद बताई सच्चाई