Mohsin Khan Wedding Rumours: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर मोहसिन खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। बीते दिनों मोहसिन के बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने की खबरें सामने आई थीं, अब गॉसिप गलियारों में चर्चा है कि मोहसिन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है, ये भी सामने आ गया है। टीवी एक्टर मोहसिन खान ने वेडिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है और इंस्टाग्राम पोस्ट कर इन खबरों पर रिएक्शन दिया है।
यह भी पढ़ें: ‘The Traitors’ में कौन बनेगा अगला शिकार? इन 4 पर लटकी मर्डर की तलवार
क्या शादी करने जा रहे हैं मोहसिन खान?
लेकर खबर सामने आई थी कि वो इंडस्ट्री से बाहर अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने जा रहे हैं। जबकि पहले मोहसिन के डेटिंग रूमर्स उनकी को-स्टार शिवांगी जोशी के साथ भी काफी सुनने को मिले हैं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि उनकी गर्लफ्रेंड इंडस्ट्री से बाहर की है, जिससे वो जल्द शादी करने वाले हैं।
मोहसिन खान ने बताया सच
मोहसिन खान ने खुद को लेकर चल रहीं वेडिंग रूमर्स पर रिएक्शन दिया है, उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने शादी की खबरों को खारिज कर दिया है। मोहसिन ने स्टोरी में लिखा, ‘फर्जी खबर भाई।’ इसके साथ ही उन्होंने सभी मीडिया आउटलेट्स से रिक्वेस्ट की है कि वो कोई फर्जी खबर रिपोर्ट करने से पहले कम से कम उसकी पुष्टि तो कर लें।
फैमिली देख रही है रिश्ता
बता दें कि पिछले साल मोहसिन खान ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की थी। तब एक्टर ने बताया था कि साल 2025 तक शायद मेरी शादी को जाएगी। उस समय मोहसिन ने कहा था, ‘मैं सिंगल हूं और जल्द ही शादी करूंगा। मेरा परिवार रिश्ता तलाश रहा है। मुझे अरेंज मैरिज से कोई परेशानी नहीं है।’
यह भी पढ़ें: दो बार हुआ ब्रेस्ट कैंसर, फेल हुई दोनों किडनी, ‘बॉबी’ एक्ट्रेस ने बयां किया दिल का दर्द