Monday, 13 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के टॉप 5 कौन? पॉपुलैरिटी रैंकिंग में शॉकिंग रिजल्ट

Bigg Boss 18 Top 5 Contestants List: बिग बॉस 18 की इस हफ्ते की पॉपुलैरिटी रैंकिंग सामने आ गई है। इस लिस्ट में बड़ा उलटफेर नजर आया है। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं?

Bigg Boss 18 Top 5 Contestants List: बिग बॉस 18 अपने फिनाले के काफी करीब आ गया है। अब कंटेस्टेंट्स के बीच भी कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। वहीं शो की पॉपुलैरिटी रैंकिंग लिस्ट में शॉकिंग रिजल्ट सामने आए हैं। टॉप 5 में जिन कंटेस्टेंट्स ने इस वीक अपनी जगह बनाई है उनका नाम देख आप भी हैरान होने वाले हैं। इसमें विवियन डीसेना से लेकर चुम दरांग तक का नाम शामिल हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर इस हफ्ते की पॉपुलैरिटी लिस्ट में किस-किसके नाम शामिल हैं?

पहले नंबर पर कौन?

फिनाले वीक से पहले पॉपुलैरिटी रैंकिंग लिस्ट में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ गए हैं। बिग बॉस 18 के फैन पेज बिग बॉस तक के मुताबिक इस लिस्ट में रजत दलाल ने पहला नंबर अपने नाम करके ऑडियंस को भी चौंका दिया है। रजत दलाल ने विवियन डीसेना को पछाड़ पहली पोजीशन अपने नाम कर ली है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में इन कंटेस्टेंट पर भड़की मीडिया, तीखे सवालों से गर्म हुआ घर का माहौल

चुम ने मारी बाजी

वहीं आगे की लिस्ट की बात करें तो दूसरे नंबर पर ‘लाडले’ की जगह करणवीर मेहरा ने अपनी जगह बनाई। विवियन के फैंस के लिए ये काफी शॉकिंग है। जहां पिछले वीक पहले नंबर पर छाने वाले विवियन पहले या दूसरे नंबर पर नहीं बल्कि तीसरे नंबर पर हैं। वहीं पिछले हफ्ते टिकट टू फिनाले के टास्क में तहलका मचाने वाली चुम दरांग चौथे नंबर पर हैं। पांचवें नंबर की बात करें तो इस पर अविनाश मिश्रा हैं।

ये दो टॉप कंटेस्टेंट लिस्ट से आउट

ईशा सिंह इस लिस्ट से बाहर हो गई हैं। साथ ही शिल्पा शिरोडकर भी कहीं इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं। दोनों टॉप 5 की लिस्ट से आउट हैं। वहीं अब इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि ग्रैंड फिनाले से पहले दोनों घर से बेघर हो सकती हैं। अब तक के गेम को देखा जाए तो ईशा और शिल्पा का गेम इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के मुकाबले काफी वीक रहा है। हालांकि अपकमिंग एपिसोड में पता चलने ही वाला है कि कौन इस लिस्ट में अगले हफ्ते अपनी जगह बना पता है।

यह भी पढ़ें: Bigg boss की ट्रॉफी जीतने से चूके ये 5 मास्टरमाइंड, क्या Karanveer Mehra का भी टूटेगा सपना?

First published on: Jan 13, 2025 10:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.