Monday, 13 January, 2025

---विज्ञापन---

Karanveer Mehra को इन 5 स्टार्स का मिला सपोर्ट, ‘मिट्टी के तेल’ का गेम देख बने फैन

Karanveer Mehra in Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा का गेम इंडस्ट्री के स्टार्स को काफी पसंद आ रहा है। वहीं ये सेलेब्स करणवीर के सपोर्ट में भी खड़े हैं। आइए आपको भी बताते हैं कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल हैं?

Karanveer Mehra in Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 फिनाले के बेहद करीब आ गया है। ऐसे में अब कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में चाहत पांडे घर से बेघर हो गई हैं। वहीं करणवीर मेहरा की गेम ऑडियंस के साथ-साथ स्टार्स को भी काफी पसंद आ रही है। घर में करण को ‘मिट्टी के तेल’ का टाइटल मिला हुआ है, क्योंकि अक्सर वो दूसरे कंटेस्टेंट्स के बीच आग लगाते नजर आते हैं। वहीं फैंस को उनका ये गेम पसंद भी आ रहा है। हाल ही में इंडस्ट्री के 5 स्टार्स ने करणवीर मेहरा को सपोर्ट किया। साथ ही उनके गेम को बाकी सदस्यों के मुकाबले स्ट्रॉन्ग भी बताया। अब ये तो आने वाले टाइम में ही पता चल पाएगा कि करण को इसका फल मिलता है या नहीं। फिलहाल हम आपको ये बताते हैं कि कौन-कौन से सितारे करणवीर के सपोर्ट में उतरे हैं।

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने रोम-कॉम मूवीज से क्यों बनाई दूरी? एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किया रिवील

दीपक तिजोरी

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर दीपक तिजोरी ने हाल ही में करणवीर मेहरा को सपोर्ट करते नजर आए। साथ ही उन्होंने करण को सीजन का हीरो भी बताया। वहीं मेकर्स को पक्षपात करने के लिए भी जमकर फटकार लगाई। ये पहली बार नहीं है जब दीपक ने करण की तारीफ की है। इससे पहले भी वो करण की गेम का सपोर्ट कर चुके हैं।

हिना खान

हिना खान ने शो में आकर करणवीर मेहरा की गेम की तारीफ की थी। वहीं हिना करण को खुलकर सपोर्ट करती हुईं भी नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि करण में शो जीतने की खूबी है। हिना ने करण को गेम सुधारने के लिए भी सलाह दी थी।

गौतम गुलाटी

बिग बॉस 18 के विनर रह चुके गौतम गुलाटी ने भी करणवीर मेहरा की गेम की तारीफ की थी। यहां तक की गौतम ने करण को शो का विनर तक बता दिया। करण की एक पोस्ट पर कुछ लोग कमेंट कर रहे थे उसी कमेंट बॉक्स में गौतम ने लिखा था, ‘मैं उन्हें अच्छे से नहीं जानता, लेकिन शो में उनका एटीट्यूड एक विनर का ही है।’

काम्या पंजाबी

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी भी करणवीर मेहरा को सपोर्ट करती दिखाई दी थी। उन्होंने कहा था कि करण का गेम बाकी सदस्यों के मुकाबले काफी स्ट्रॉन्ग लग रहा है। वहीं काम्या कई बार करण के सपोर्ट में ट्वीट भी कर चुकी हैं।

नीति टेलर

नीति इस शो को काफी करीब से फॉलो करती हैं। वहीं वो कई बार पैपराजी के सामने भी करणवीर को सपोर्ट करती हुई दिखाई देती हैं। उनका मानना है कि करणवीर मेहरा में विनर की सारी क्वालिटी हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से Chahat Pandey ने 98 दिनों में ली इतनी मोटी रकम, बेघर होकर भी हो गईं मालामाल!

First published on: Jan 13, 2025 02:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.