---विज्ञापन---

Netflix पर ट्रेंड कर रहीं ये 5 लेटेस्ट मूवीज, एक तो रिलीज होते ही बनी नंबर वन

Netflix Latest 5 Movies: नेटफ्लिक्स पर लेटेस्ट मूवीज रिलीज हुई हैं। इन मूवीज को देखकर आप भी अपना वीकेंड मजेदार बना सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?

Netflix Latest 5 Movies: नेटफ्लिक्स पर कई मूवीज और सीरीज हाल ही में रिलीज हुई हैं। अगर आप भी अपना वीकेंड मजेदार बनाना चाहते हैं तो ये मूवीज आपके लिए परफेक्ट हैं। इन्हें आप वीकेंड पर घर बैठकर आराम से देख सकते हैं। इनमें यामी गौतम से लेकर इब्राहिम अली खान की मूवीज भी शामिल हैं। वहीं इन मूवीज को देखते-देखते आप बोर भी नहीं हो पाएंगे। आइए आपको बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?

यह भी पढ़ें: Nadaaniyan Review: जानें कैसी है इब्राहिम-खुशी की नादानियां? Netflix पर देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

Demon City

ये क्राइम मूवी हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसे सेजी तनाका ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी में तोमा इकुता, अमी तोमा मुख्य भूमिका में हैं। इसे 27 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। आप इस मूवी को बिना किसी बोरियत के देख सकते हैं।

Squad 36

स्क्वाड 36 भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। इसे ओलिवियर मार्शल ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें विक्टर बेलमंडो, तौफीक जल्लब और यवन अट्टल मुख्य भूमिका में हैं। वीकेंड पर देखने के लिए ये एकदम परफेक्ट है। वहीं इसकी कहानी भी काफी इंटरेस्टिंग है।

Dhoom Dhaam

यामी गौतम और प्रतीक गांधी की ये एक्शन कॉमेडी भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। इसे ऋषभ सेठ ने डायरेक्ट किया है। वहीं यामी गौतम के पति और फिल्म निर्माता आदित्य धर ने इसे प्रोड्यूस किया है। इसे आप अपनी फैमिली के साथ भी बैठकर देख सकते हैं।

Nadaaniyan

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की ये रोमांटिक कॉमेडी मूवी आज ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। वहीं इस मूवी को शौना गौतम ने डायरेक्ट किया है। कास्ट की बात करें तो मूवी में इब्राहिम और खुशी के साथ-साथ महिमा चौधरी, दीया मिर्जा, सुनील शेट्टी और जुगल हंसराज मुख्य रोल में हैं।

Vidaamuyarchi

अजित कुमार और त्रिशा कृष्णन की ये एक्शन थ्रिलर मूवी नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है। इसे मगिज थिरूमेनी ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसमें अजित और त्रिशा के साथ-साथ रेजिना कैसांद्रा और अर्जुन सरजा भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें: जब मौत के बाद मशीन ने लिया बदला, नेटफ्लिक्स से हटने वाली है विन डीजल की ये फिल्म

First published on: Mar 07, 2025 02:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.