Singer Kalpana Raghavendar: साउथ इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। साउथ सिनेमा की मशहूर सिंगर और सॉन्गराइटर ने सुसाइड करने की कोशिश की है। हालांकि उन्हें सही समय पर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और वो फिलहाल वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं। सिंगर ने अचानक इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है, अभी वो सामने नहीं आया है। आइए बताते हैं कि सुसाइड करने की कोशिश करने वाली सिंगर कल्पना राघवेंद्र के बारे में सबकुछ बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Netflix पर देखें ये 5 थ्रिलर सीरीज, Dabba Cartel से Black Warrant तक लिस्ट में शामिल
सिंगर ने की सुसाइड की कोशिश
मशहूर सिंगर कल्पना राघवेंद्र को अचानक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ईनाडू की रिपोर्ट के अनुसार, कल्पना राघवेंद्र ने अपने घर पर बेहोश हालत में मिली हैं, जिसके बाद उनको हैदराबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। कथित तौर पर बताया जा रहा है कि कल्पना ने सुसाइड करने की कोशिश की थी। हालांकि उनकी टीम की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कह जा रहा है कि उन्होंने अपने पति की गैरमौजूदगी में यह कदम उठाया है।
Famous @SingerKalpana suicide attempt
committed suicide by taking heavy dose sleeping tablets
Kalpana stayed at home for two days without husband alone
Police are expressing suspicion on husband
Police are checking Kalpana’s phones & gadgets . #singerkalpanasucide pic.twitter.com/OUqjpnjkm4— Petricia_Journalist (@GodlaPetricia) March 4, 2025
पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि सिंगर कल्पना राघवेंद्र का घर पिछले 2 दिन से बंद था, जिसकी वजह से सिक्योरिटी गार्ड और पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने सिंगर के पति से संपर्क किया था, तो वो चेन्नई में थे। उसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने ही पुलिस को बुलाया। पुलिस ने सिंगर के घर के अंदर जाकर देखा, तो वो अपने बेड पर बेहोश हालत में पड़ी थीं। तभी उनको आनन-फानन में पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ए़डमिट कराया गया। उनके पति भी इस खबर के मिलने के बाद चेन्नई से वापस लौट आए हैं और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Tollywood Singer Kalpana Raghavendar allegedly attempted suicide by consuming sleeping pills at her #Hyderabad residence
After two days of no response, neighbors alerted police who broke open her doors to find her unconscious. Currently on ventilator support at Holistic… pic.twitter.com/YFMV4kubLK
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) March 5, 2025
कौन हैं कल्पना राघवेंद्र ?
सिंगर पिता टीएस राघवेंद्र की बेटी कल्पना राघवेंद्र भी साउथ जगत की पॉपुलर सिंगर हैं और उन्होंने मात्र 5 साल की उम्र से ही करियर की शुरुआत की थी। वो कई रियलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं, उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो ‘स्टार सिंगर’ का खिताब भी जीता था। 1500 से ज्यादा गाने उन्होंने रिकॉर्ड किए हैं और 3000 से ज्यादा स्टेज शो किए हैं। बिग बॉस तेलुगु सीजन 1 में भी कल्पना राघवेंद्र ने हिस्सा लिया था।
Playback Singer Kalpana Raghavendar Hospitalized After Alleged Suicide Attempt – Fans in Shock! – https://t.co/eFNPZcfq8F pic.twitter.com/Z7pSFiHFoe
— Desh Crux (@deshcrux) March 5, 2025
यह भी पढ़ें: कौन हैं Purav Jha? जिसने Elvish Yadav के फैंस पर लगाया धमकी देने का आरोप