Wednesday, 1 January, 2025

---विज्ञापन---

Sidharth Shukla को भूल क्या Shehnaaz Gill ने किया मूवऑन? वायरल वीडियो में हुआ रिवील

Shehnaaz Gill Viral Video: बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस क्लिप में वो उस शख्स का नाम रिवील कर रही हैं, जो उनके दिल-दिमाग में बसा हुआ है।

Shehnaaz Gill
Shehnaaz Gill file photo

Shehnaaz Gill Viral Video: पंजाब की कैटरीना कैफ कहलाने वाली शहनाज गिल आज एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। शहनाज गिल अब बॉलीवुड मूवीज में काम कर रही हैं और इसके साथ ही कई म्यूजिक वीडियोज भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि आज भी शहनाज के नाम लेते ही लोग दिवंगत टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को याद करने लगते हैं। बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहनाज के उस वायरल क्लिप पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: क्या सचमुच छपे थे Salman की शादी के कार्ड?  संगीता बिजलानी ने तोड़ी चुप्पी

शहनाज से साइकेट्रिस्ट ने पूछा सवाल?

एक्ट्रेस शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक पार्टी में नजर आ रही हैं। शहनाज ने इस दौरान ब्लैक कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी है और उनके साथ एक साइकेट्रिस्ट नजर आ रही है, जो उनसे कुछ सवाल कर रही है। वीडियो में साइकेट्रिस्ट शहनाज को देखकर सवाल करती है कि कोई है जिसे आप बहुत प्यार करते हैं, कोई ऐसा शख्स है जिसके लिए आपके दिल में बहुत इज्जत है, मैं इसे आपकी आंखों और आपके फेस पर देख सकती हूं, क्या यह सच नहीं है?

शहनाज गिल के दिल में कौन है?

शहनाज गिल इस सवाल पर सिर्फ मुस्कुरा देती हैं, जिसके बाद साइकेट्रिस्ट एक बार कहती हैं, उस इंसान के नाम का पहला अक्षर सोचो, शहनाज फिर सोचती हैं, जिसके बाद साइकेट्रिस्ट उनके माथे पर हाथ लगाकर बोलती है कि क्या वो S से शुरू होता है, एक्ट्रेस फिर हां बोलती है। इसके बाद साइकेट्रिस्ट उनके नाम का आखिरी नाम ध्यान लगाने के लिए शहनाज से बोलती हैं और फिर साइकेट्रिस्ट कहती है कि आखिरी नाम का लास्ट अक्षर क्या वो A है। शहनाज उन्हें देखकर हां बोलती हैं, फिर एकदम से साइकेट्रिस्ट सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेती हैं। शहनाज उनसे बोलती है कि ये कैसे संभव है, तो साइकेट्रिस्ट उनसे कहती हैं कि यह जादू है।

सिडनाज के फैंस कर रहे रिएक्ट

शहनाज गिल के इस वायरल क्लिप में सोशल मीडिया यूजर्स और सिडनाज के फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘वह सचमुच उससे बहुत प्यार करती है।’ दूसरे यूजर ने बोला, ‘सिडनाज फॉरेवर’, तीसरे यूजर ने कहा, ‘उसकी स्माइल सब बता रही है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘कोई भी अपने पहले सच्चे प्यार को भूल सकता है और उनके बीच एक बहुत ही खास रिश्ता था।’

कहां मिले थे सिद्धार्थ और शहनाज

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला दोनों बिग बॉस 13 में एक-दूसरे से मिले थे और वहीं से उनकी दोस्ती शुरू हुई थी। शो के बाद भी सिद्धार्थ और शहनाज अक्सर ही साथ में स्पॉट किए जाते थे और लोग इन्हें कपल्स भी मानने लगे थे। मगर अचानक 2021 में सिद्धार्थ ने दुनिया को अलविदा कह दिया। सिद्धार्थ के अचानक निधन से शहनाज की जिदंगी में भूचाल आ गया था, लंबे समय बाद उन्होंने खुद को संभाला है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सारा के बाद किस कंटेस्टेंट पर लटकी बेघर होने की तलवार? विवियन और करणवीर में छिड़े विवाद

 

First published on: Dec 29, 2024 12:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.