Sunday, 2 February, 2025

---विज्ञापन---

Salman Khan ने मलाइका के बेटे के पॉडकास्ट में नफरत और माफी पर की बात, जानें ‘Dumb Biryani’ में क्या बोले एक्टर

Salman Khan-Arhaan Khan: मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान के अगले पॉडकास्ट में सलमान खान नजर आने वाले हैं। इसके नेक्स एपिसोड का टीजर जारी कर दिया गया है जिसमें एक्टर अपने भतीजे से माफी और नफरत पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

Salman Khan-Arhaan Khan: अरहान खान ने साल 2024 में अपना खुद का पॉडकास्ट डंब बिरयानी शुरू किया था। इनका ये शो आज-कल चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, उनके अगल एपिसोड में चाचा सलमान खान नजर आने वाले हैं। इसका टीजर जारी कर दिया गया है। इसमें दिखाया गया है कि एक्टर अपने बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ में नफरत और माफी पर भी डिस्कस करते हैं। इस एपिसोड का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि दोनों के बीच और क्या बात हुई।

पुराने इंटरव्यू के साथ शुरू हुई नई बातचीत

‘डंब बिरयानी’ के नए एपिसोड का टीजर जारी कर दिया गया है। इसकी शुरुआत सलमान खान के एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप से होती है। जहां एक इंटरव्यूअर उनसे कहता है, “आप स्क्रीन पर क्या करते हैं, यह हर किसी का काम है।” इस पर सलमान एग्री करते हुए कहते हैं, “बिल्कुल, यह सिर्फ एक इमेज है, आप जानते हैं? आप मूल रूप से इमेज बेच रहे हैं। एक व्यक्ति के रूप में, मैं भी आप सभी की तरह ही एक नॉर्मल सा इंसान हूं।”
इसके बाद वीडियो में सलमान और अरहान के बीच बातचीत स्टार्ट हो जाती है। जिसमें सलमान दोस्तों और परिवार के लिए हमेशा सपोर्टिव रहने के बारे में बात करते हैं। वह कहते हैं, “आपको बस दोस्तों, परिवार के लिए मौजूद रहने की जरूरत है। आपको जो प्रयास करना है, उसे करते रहना है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dumb biryani (@dumbbbiryani)

सलमान खान ने माफी और नफरत पर की बात

सलमान ने इसी बीच खुलासा किया कि वह खुद से बहुत स्ट्रॉन्ग हैं और वह काफी स्ट्रिक्ट भी हैं। उन्होंने कहा, “अगर मैं आपको वही सलाह दूं, जो मैं खुद को देता हूं, जिस तरह से मैं खुद से बात करता हूं तो आप मुझसे नफरत करने लगेंगे। क्योंकि मैं खुद से काफी सख्त हूं।” सलमान ने माफी को लेकर भी बात की उन्होंने कहा, “आप किसी को एक बार, दो बार, तीन बार माफ कर सकते हैं। लेकिन इसकी भी एक सीमा होती है, उसके बाद बस खल्लास।” इसके बाद वह जरूरत से ज्यादा माफ करने में ज्यादा विश्वास नहीं रखते हैं।

यह भी पढ़ें:  Mamta Kulkarni के महामंडलेश्वर बनने का असली सच आया सामने, खुद किया बड़ा खुलासा

अरहान की टांग खींचते हुए सलमान खान की बात

सलमान खान ने माजाकिया अंदाज में अरहान और उसके दोस्तों की तरफ इशारा करते हुए मजाक में कहा, “बेवकूफ और बेवकूफ और ऐसा करने के लिए हम सबसे बड़े बेवकूफ हैं।” इसके साथ ही उन्होंने फिटनेस और मेहनत पर भी मोटिवेशन वाली बातें की। उन्होंने कहा, “जब आपका शरीर ना कहे, तो आपके दिमाग को हां कहना चाहिए। जब शरीर और दिमाग दोनों ना कहें, तो आपको कहना चाहिए, चलो दोस्तों, एक आखिरी राउंड।” सलमान खान के साथ अरहान के पॉडकास्ट के फुल एपिसोड को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

यह भी पढ़ें: रैंप पर फूट-फूटकर क्यों रोने लगीं Sonam Kapoor? सामने आई वजह

First published on: Feb 02, 2025 12:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.