---विज्ञापन---

सलमान और संजय की ‘The Seven Dogs’ का टीजर आउट, इंटरनेशनल फिल्म में मचाया तहलका

सलमान खान और संजय दत्त एक भर फिर से इंटरनेशनल स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। उनकी कैमियो फिल्म The Seven Dogs का टीजर रिलीज हो गया है।

salman khan sanjay dutt
salman khan sanjay dutt

सलमान खान और संजय दत्त की जोड़ी को एक बार फिर से फैंस को देखने को मिलने वाली है। दोनों स्टार्स फिर से एक साथ इंटरनेशनल सिनेमा की स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। दिग्गज स्टार्स ने अरब फिल्म ‘The Seven Dogs’ में स्पेशल कैमियो किया है। इस फिल्म का टीजर शुक्रवार को रिलीज हुआ है। टीजर रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दमदार एक्शन और इंटेंस लुक्स के साथ दोनों की एंट्री ने दर्शकों क एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दिया है।

सलमान खान और संजय दत्त फिर से शेयर करेंगे स्क्रीन

सलमान खान और संजय दत्त की अरब फिल्म ‘The Seven Dogs’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के टीजर ने रिलीज के कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। दोनों सुपरस्टार्स की एक झलक ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। फिल्म में सलमान और संजय सिर्फ कैमियो रोल में हैं, लेकिन टीजर में एक्शन, उनकी पावरफुल स्क्रीन प्रेजेंस और स्टाइल ने साफ कर दिया है कि ये कैमियो फिल्म के लिए बेहद अहम हैं। टीजर की शुरुआत में संजय दत्त बंदूक और इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं सलमान खान की स्टाइलिश एंट्री टीजर की हाईलाइट बनकर उभरी है।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो इंटरपोल अफसर खालिद अल अज्जाजी पर बेस्ड है। यह एक ग्लोबल क्राइम सिंडिकेट ‘The Seven Dogs’ के खतरनाक सदस्य गाली अबू दाऊद को पकड़ता है। लेकिन एक साल बाद वही गैंग एक नए ड्रग ‘पिंक लेडी’ के साथ फिर से एक्टिव हो जाती है। मजबूरी में खालिद को उसी गाली से हाथ मिलाना पड़ता है, ताकि इस खतरनाक मिशन को पूरा किया जा सके।

 

यह भी पढ़ें: नागार्जुन के बेटे Akkineni बने दूल्हा, Zainab संग तेलुगु रीति-रिवाजों से लिए सात फेरे

मिडिल ईस्ट में सलमान-संजय का जलवा कायम 

रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान और संजय के सीन फरवरी में रियाद में तीन दिन तक शूट किया था। मिडिल ईस्ट में दोनों स्टार्स की तगड़ी फैन फॉलोइंग को देखते हुए, उनके हिस्से को स्पेशल ट्रीटमेंट के साथ शूट किया गया। मिडिल ईस्ट में दोनों स्टार्स का जलवा कायम है।

इंटरनेशनल स्टारकास्ट और हाई बजट फिल्म

फिल्म में फेमस स्टार करीम अब्देल-अजीज और अहमद एज्ज भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन ‘Bad Boys 3’ फेम आदिल एल अरबी और बिलाल फल्लाह ने किया है। इसका प्रोडक्शन सऊदी अरब की जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन तुर्की अल-शेख द्वारा किया गया है, और इसकी लागत लगभग 332 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Wamiqa Gabbi ने फिल्म इंडस्ट्री पर उठाए सवाल, बोलीं- ‘फ्लॉप फिल्मों के बाद भी मेल एक्टर्स की क्यों नहीं घटती फीस?’

First published on: Jun 06, 2025 06:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.