Maalik Naamumkin Song: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ से थियेटर में धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म ‘मालिक’ का धांसू टीजर जारी हो चुका है और टीजर में राजकुमार राव रौद्र रूप देखकर फैंस शॉक्ड हो गए हैं। राजकुमार राव का ऐसा खतरनाक अवतार पहले कभी देखने को नहीं मिला है और अब फिल्म का पहला गाना आउट हो गया है और इसके साथ ही फिल्म की हीरोइन के फेस भी पर्दा उठ गया है, जिसे लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ था।
यह भी पढ़ें: 1.17 मिनट के वीडियो ने खड़े किए रोंगटे, नंदमुरी बालकृष्ण का लुक देख क्या बोली पब्लिक?
मालिक का पहला गाना आउट
राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ के टीजर के बाद इस मूवी को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो चुकी है। धांसू एक्शन और खून खराबे से भरे टीजर को देख लोग कांप उठे थे, अब दर्शकों के बीच फिल्म की हाइप को बढ़ाने के लिए मेकर्स इसका फर्स्ट सॉन्ग आउट कर दिया है। ‘मालिक’ का पहला गाना ‘नामुमकिन’ आउट कर दिया गया है और इस गाने के साथ ही हीरोइन के चेहरे से भी पर्दा हट गया है।
‘मालिक’ की हीरोइन कौन?
राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ में अक्षय कुमार के साथ एक्टिंग डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आने वाली हैं। मानुषी और राजकुमार की केमिस्ट्री गाने में देखने को मिली है और ये जोड़ी स्क्रीन पर पहली बार दिखने वाली है। मानुषी ने फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से अपना डेब्यू किया था और हाल ही वो फिल्म स्काई फोर्स में दिखी थीं।
जुलाई में रिलीज होगी ‘मालिक’
राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर स्टारर ‘मालिक’ का टीजर आ चुका है, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया था। डायरेक्टर पुलकित की एक्शन और थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ ला रहे हैं, जो 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। राजकुमार राव को कॉमेडी करते तो फैंस बहुत देख चुके हैं, मगर अब फैंस अपने फेवरेट एक्टर को एक्शन करते दिखेंगे।
यह भी पढ़ें: The Delhi Files का बदला नाम, नए टाइटल के साथ रिलीज डेट भी रिवील