Milo Ventimiglia Become Father: मशहूर पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा ने बीते दिन गुड न्यूज शेयर की है। सिंगर की वाइफ प्रेग्नेंट हैं और मिलिंद जल्द पापा बनने वाले हैं। इस बीच एक और एक्टर के घर से खुशखबरी आई है। Land of Bad और Madtown फेम एक्टर मिलो वेंटिमिग्लिया (Milo Ventimiglia) के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है। एक्टर की मॉडल वाइफ राह मारियानो ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। कपल ने हाल ही में लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग में अपना घर खो दिया था। अगर अब कपल की लाइफ में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी डाली है।
यह भी पढ़ें: शादी के 3 साल बाद पापा बनेंगे सिंगर Millind Gaba, वीडियो शेयर कर दी गुड न्यूज
बेटी के पापा बने एक्टर (Milo Ventimiglia Become Father)
मिलो वेंटिमिग्लिया और उनकी वाइफ जराह मारियानो ने अपनी पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत किया है। 47 साल के एक्टर और उनकी वाइफ जराह 41 साल की है, कपल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है। पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक, मिलो की वाइफ जराह ने 23 जनवरी को बेबी गर्ल को जन्म दिया है। कपल ने जो पोस्ट शेयर की है, उसमें सिर्फ उनके बेबी के पैर नजर आ रहे हैं।
कपल ने रिवील किया बेबी का नाम
मिलो वेंटिमिग्लिया ने 1 फरवरी को जो पोस्ट शेयर की है, उसमें उन्होंने अपनी बेबी गर्ल का नाम भी रिवील किया है। कपल ने अपनी बेटी का नाम के’आला कोरल वेंटिमिग्लिया रखा है। एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘बेघर, कभी बेघर नहीं। के’आला कोरल वेंटिमिग्लिया 1.23.25 का स्वागत है।’
लॉस एंजिल्स की आग में खोया घर
एक्टर ने अपनी इस पोस्ट के जरिए यह भी बताया कि वो कैसे अपनी प्रेग्नेंट वाइफ के साथ बेघर हो गए। एक्टर ने आगे लिखा है, ‘7 जनवरी को पैलिसेड्स फायर के कारण उनके परिवार को अपना घर खाली करना पड़ा। उन्होंने वह घर खो दिया जिसमें वे रह रहे थे और वह घर जिसमें वे जाने वाले थे। मेरा परिवार और मैं साथ हैं, खुश हैं, स्वस्थ हैं और सुरक्षित हैं, जो वास्तव में सबसे ज़्यादा मायने रखता है।’
यह भी पढ़ें: ‘सलमान के सामने बोलकर दिखा…’Ashneer Grover को उर्फी जावेद ने दिया मुंहतोड़ जवाब, निकाली हेकड़ी