TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Saveafox की यूट्यूबर मिकायला रेन्स का निधन, पति का वीडियो में छलका दर्द

'सेव ए फॉक्स' नाम का यूट्यूब चलाने वाली यूट्यूबर मिकायला रेन्स का निधन हो गया है। मिकायला के पति ने एक वीडियो में पत्नी की मौत के बारे में जानकारी दी है।

mikaela rains death
mikaela rains death

दुनियाभर में पशु कल्याण और लोमड़ियों को बचाने के लिए मशहूर यूट्यूबर और ‘सेव ए फॉक्स’ संस्था की संस्थापक मिकायला रेन्स का निधन हो गया है। 29 साल की मिकायला ने आत्महत्या कर ली है। उनके पति एथन रेन्स ने एक इमोशनल वीडियो के जरिए इस दुखद खबर की पुष्टि की। इस वीडियो में उन्होंने मिकायला के मानसिक संघर्ष और उनके समर्पित जीवन के बारे में खुलकर बात की।

मिकायला रेन्स कौन थीं?

मिकायला रेन्स एक यूट्यूबर और पशु कल्याण संगठन ‘सेव ए फॉक्स’ की फाउंडर थीं। उन्होंने कई लोमड़ियों और अन्य जानवरों को बचाया और उनकी देखभाल की। वह सिर्फ 29 साल की थीं और पशु प्रेम के लिए दुनियाभर में जानी जाती थीं। मिकायला को बचपन से ही जानवरों से बहुत लगाव था। वह सड़क पर कछुए को पार करवाना हो या फिर फर फार्म से 500 से ज्यादा लोमड़ियों को बचाना, हर काम में आगे रहती थीं। उन्होंने कभी भी फेमस या पैसे के लिए यह काम नहीं किया, बल्कि यह उनका जुनून और सेवा भाव था।

पति ने वीडियो जारी कर निधन की दी खबर

मिकायला रेन्स के पति एथन रेन्स ने ‘सेव ए फॉक्स’ यूट्यूब चैनल पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट कर मिकायला के निधन की पुष्टि की। वीडियो में उन्होंने बताया कि मिकायला लंबे समय से डिप्रेशन, ऑटिज्म, और बॉर्डरलाइन पर्सनालिटी डिसऑर्डर जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं। उन्होंने बताया कि मिकायला ने इलाज के लिए कई थेरेपी लीं और दवाइयां खाईं, लेकिन फिर भी उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में काफी स्ट्रगल करना पड़ता था। वह अपनी तकलीफों को छुपाकर हमेशा जानवरों की मदद में लगी रहती थीं।

पति का इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट

एथन ने वही वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया करते हुए लिखा, “यह हमारे लिए एक ऐसा नुकसान है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। मिकायला एक बेहद अद्भुत और प्रेरणादायक इंसान थीं। अब सब कुछ अधूरा सा लग रहा है। मैं पूरी तरह से टूट गया हूं। लेकिन मैं उनका सपना आगे बढ़ाऊंगा और उम्मीद है कि लोग हमें पहले की तरह ही सपोर्ट करते रहेंगे।”

मिकायला की मौत से उनके चाहने वाले सदमे में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके पशु-प्रेम की मिसाल दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं साउथ एक्टर श्रीकांत? ड्रग तस्करी में हुए गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

First published on: Jun 24, 2025 09:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.