आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल के ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने के बाद आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर खास पोस्ट किया है। उनका ये पोस्ट चर्चा में आ गया है। चहल द्वारा सबसे कम स्कोर का सफल बचाव करते हुए इतिहास रचने पर महवश ने उनके साथ एक सेल्फी शेयर की और कैप्शन में उनकी तारीफ करते हुए लिखा, “क्या प्रतिभाशाली आदमी है।” इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हुए दोनों के रिश्ते की अफवाहों को फिर से हवा दे दी है। महवश को हाल ही में चंडीगढ़ में हुए एक मैच के दौरान स्टैंड्स में चहल को चीयर करते भी देखा गया था, जिससे दोनों के लिंक-अप की खबरें एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल रचा कौन सा इतिहास?
आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसे तोड़ना आसान नहीं होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम सिर्फ 111 रन ही बना सकी थी। लेकिन चहल की जबरदस्त गेंदबाजी ने मैच का पासा पलट दिया। चहल की शानदार परफॉर्मेंस से टीम ने यह मैच 16 रनों से जीत लिया। यह आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर का सफल बचाव बन गया।
महवश ने किया स्पेशल पोस्ट
युजवेंद्र चहल की इस ऐतिहासिक जीत के बाद आरजे महवश का सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में आ गया। महवश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चहल के साथ एक सेल्फी शेयर की। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा, “क्या प्रतिभाशाली आदमी है। एक कारण से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज। असम्भव!” उनकी यह पोस्ट चहल के लिए एक खास ट्रिब्यूट मानी जा रही है। यह पोस्ट हवा की तरह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढे़ं: सोनू कक्कड़ से अनबन के बीच Neha-Tony ने साथ बिताया टाइम, वेकेशन की फोटोज वायरल
डेटिंग की अफवाहें फिर से तेज
महवश को अक्सर आईपीएल मैचों में चहल और उनकी टीम का समर्थन करते देखा गया है। हाल ही में चंडीगढ़ में हुए एक मैच के दौरान भी वह स्टैंड्स में चीयर करती नजर आईं। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स और चहल के साथ उनकी मैच के दौरान की फोटोज दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलों को और हवा दे रही हैं। दोनों के बीच लिंक-अप की अफवाहें दिसंबर 2024 से चल रही हैं। दोनों को फैंस ने एक क्रिसमस पार्टी की तस्वीर में साथ में देखा था। उसके बाद दुबई में हुए एक मैच में भी दोनों को एक साथ देखा गया। हालांकि, अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
यह भी पढे़ं: ‘गुड बैड अग्ली’ ने ‘जाट’ को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ा, जानें छठे दिन कितना किया कलेक्शन