Wednesday, 1 January, 2025

---विज्ञापन---

2 एक्ट्रेस संग इंटीमेट सीन करने पर क्या बोले Manoj Bajpayee? एक्टर ने सुनाया  ‘डिस्पैच’ का किस्सा

Manoj Bajpayee ने अपनी फिल्म डिस्पैच के बारे में बात की है। इस दौरान एक्टर ने अपनी को-स्टार अर्चिता अग्रवाल और शहाना गोस्वामी के साथ इंटीमेट सीन करने पर बात की है। जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

Manoj Bajpayee
Manoj Bajpayee

Manoj Bajpayee को ओटीटी की किंग माना जाता है। एक्शन सीन से लेकर इमोशनल और ड्रामा हर सीन को वह बखूबी निभाकर छा जाते हैं। मनोज बाजपेयी को हाल में उनकी ओटीटी फिल्म डिस्पैच में देखा गया है। इसी फिल्म के बारे में एक्टर ने बात करते हुए बताया है कि कैसे उन्होंने दो एक्ट्रेस के साथ इंटीमेट सीन को शूट किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी को-स्टार अर्चिता अग्रवाल और शहाना गोस्वामी ने काफी हेल्प की थी। आइए जानते हैं एक्टर ने क्या बोला?

इंटीमेट सीन शूट करने में एक्ट्रेस ने कैसी की मनोज बाजपेयी की हेल्प?

मनोज बाजपेयी ने फिल्म डिस्पैच पर अपना अनुभव शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने को-स्टार अर्चिता अग्रवाल और शहाना गोस्वामी में बताया कि वो नई स्टार हैं। इसलिए उनको कंफर्टेबल कराना तो उनकी जिम्मेदारी थी। एक्टर ने बताया, “कुछ सीन थोड़े मुश्किल थे, लेकिन मैंने एश्योर किया कि एक्ट्रेस घबराएं नहीं और आराम से अपना काम कर पाएं।” शहाना गोस्वामी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “शहाना के साथ काम करना काफी आसान था। वह इतनी प्रोफेशनल हैं कि मुझे लगा, जैसे वह मेरी मदद कर रही थीं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj)

मनोज बाजपेयी ने फेस की थी दिक्कत

मनोज बाजपेयी ने मिड डे से बात करते हुए बताया था कि उनको डिस्पैच में इंटीमेट सीन शूट करने में बहुत परेशानी हुई थी। मनोज बाजपेयी ने फिल्म के निर्देशक कनु बहल से पूछा था, क्या फिल्म में इस सीन को रखना जरूरी है। मनोज बाजपेयी डिस्पैच में इंटीमेट सीन रखने के पीछे डायरेक्टर का उद्देश्य जानना चाहते थे। इसपर उनके डायरेक्टर ने बताया था कि हां जरूरी है इस सीन को रखना। एक्टर ने बताया कि उनको कैमरे के सामने इंटीमेट सीन देते वक्त मुझे बहुत शर्म आ रही थी। लेकिन उन्होंने इस बात को कभी भी अपने डायरेक्टर के सामने जाहिर नहीं होने दिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj)

यह भी पढे़ं: एक्ट्रेस Dayle Haddon कौन? बेडरूम में मिली लाश, जानें कैसे हुई मौत

क्या है डिस्पैच का कहानी?

डिस्पैच फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक क्राइम जर्नलिस्ट जॉय बैग (मनोज बाजपेयी) की है, जो डिजिटल युग में अपनी पहचान बनाए रखने की कोशिश करता है। जब एक छोटी सी खबर बड़े घोटाले में बदल जाती है, तो जॉय की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है। इसके बाद मीडिया, भ्रष्टाचार और अंडरवर्ल्ड की दुनिया का खतरनाक सच बाहर लेकर आता है। डिस्पैच फिल्म 13 दिसंबर को Zee5 पर स्ट्रीमिंग हो रही है।

यह भी पढे़ं: Salman Khan से बदतमीजी देख भड़का Bigg boss का Ex कंटेस्टेंट, निकाली भड़ास

First published on: Dec 29, 2024 02:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.