बॉलीवुड फिल्मों के दीवानों और टेक्नोलॉजी लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भारत का पहला डॉल्बी सिनेमा हॉल अब पुणे में शुरू हो चुका है। बहतरीन ऑडियो और विजुअल तकनीक से लैस यह सिनेमा दर्शकों को ऐसा अनुभव देगा, मानो वे फिल्म का हिस्सा बन गए हों। सिटी प्राइड मल्टीप्लेक्स, खराड़ी में लॉन्च हुए इस सिनेमा हॉल में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का बेहतरीन मिक्स देखने और सुनने को मिलेगा, जो अब तक देश में किसी भी थिएटर में नहीं था। आइए इसके बारे में विस्तार से आपको बताते हैं।
डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
डॉल्बी ने 3 जुलाई को पुणे के सिटी प्राइड मल्टीप्लेक्स, खराड़ी में भारत का पहला डॉल्बी सिनेमा हॉल लॉन्च कर दिया है। यह सिनेमा हॉल वर्ल्ड-क्लास तकनीक और डिजाइन से तैयार किया गया है, जिसमें दर्शकों को फिल्म में पूरी तरह से डूब जाने वाला अनुभव मिलेगा। इस सिनेमा में दर्शकों को डॉल्बी विजन की अल्ट्रा-क्लियर पिक्चर क्वालिटी और डॉल्बी एटमॉस की इमर्सिव साउंड तकनीक का अनुभव मिलेगा। यहां डुअल 4K लेजर प्रोजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जो भारत में पहली बार किसी सिनेमा हॉल में लगेगा।
सिनेमा सिटिंग के साथ शानदार इंटीरियर
सिनेमा हॉल में कुल 310 लोगों के बैठने का जगह बनाई गई है, जिसे 14 पंक्तियों में बांटा गया है। हर सीट से स्क्रीन का क्लियर व्यू मिलता है और सॉफ्ट लाइटिंग व आरामदायक डिजाइन से पूरा हॉल एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देगा। स्क्रीन दीवार से दीवार और छत तक फैली हुई है, जिससे दर्शकों को फिल्म में पूरी तरह डूब जाने वाला अनुभव मिलेगा। यहां बैठने के लिए चार अलग-अलग कैटेगरी हैं, जिन्हें दर्शकों की सुविधा और बजट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। इनमें 3D विजन क्लासिक (आगे की 6 पंक्तियां), 3D विजन XL (7वीं और 13वीं पंक्ति), 3D विजन प्राइम (8वीं से 12वीं पंक्तियां) और 3D विजन सोफा (14वीं पंक्ति – सबसे पीछे) शामिल हैं। हर कैटेगरी एक अलग अनुभव देने वाली है, जिससे दर्शक अपनी पसंद के अनुसार सीट का चयन कर सकते हैं।
इस लॉन्च के साथ, पुणे का सिटी प्राइड मल्टीप्लेक्स लंदन, न्यूयॉर्क और टोक्यो जैसे शहरों की लिस्ट में आ गया है, जहां पहले से ही डॉल्बी सिनेमा मौजूद हैं। 4 जुलाई को यहां “जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ” की पहली स्क्रीनिंग भी होगी।
यह भी पढ़ें: कौन हैं खुशी मुखर्जी? जिनकी नेटवर्थ ने सबको चौंकाया, तय किया बी-ग्रेड फिल्मों से लेकर बालवीर तक का सफर
क्या बोले डॉल्बी और सिटी प्राइड के अधिकारी
डॉल्बी लैबोरेट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट माइकल आर्चर ने कहा, “हमने सिनेमा को हर छोटी-बड़ी चीज ध्यान में रखकर डिजाइन किया है ताकि दर्शकों को बेजोड़ मूवी एक्सपीरियंस मिल सके।” वहीं सिटी प्राइड के पार्टनर पुष्करराज चपलकर ने कहा, “डॉल्बी के साथ यह साझेदारी हमारे दर्शकों के लिए वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट लाने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है।”
यह भी पढ़ें: कौन हैं जावेद मियांदाद? पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर, आमिर खान की शादी को इन्होंने किया बर्बाद