बॉलीवुड की फेमस फ्रेंचाइजी में से एक ‘हाउसफुल’ एक बार फिर तहलका मचाने को तैयार है। आज यानि 6 जून को अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ‘हाउसफुल 5’ सिर्फ कॉमेडी नहीं, बल्कि सस्पेंस, स्टार पावर और ग्लैमर के साथ अपना जलवा दिखाने बॉक्स ऑफिस पर आई है। दो अलग-अलग एंडिंग के साथ बनी यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी एंटरटेनर बन सकती है। अक्षय कुमार की मस्तीभरी वापसी, नाना पाटेकर और जॉनी लीवर जैसे दिग्गजों की कॉमिक टाइमिंग, और मास्क वाले खूनी का ट्विस्ट, ये सब फिल्म को सुपरहिट की दौड़ में सबसे आगे ले जा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म के हिट होने के 5 कारण…
1. कॉमेडी किंग अक्षय कुमार की वापसी
अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में जैसे ‘स्काईफोर्स’ और ‘केसरी चैप्टर 2’ में वह सीरियस किरदार निभाते हुए नजर आए हैं। लेकिन ‘हाउसफुल 5’ में वह अपने मस्ती भरे, मजाकिया अवतार वापिस लौट आए हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग, डायलॉग डिलीवरी और हल्के-फुल्के अंदाज ने हमेशा दर्शकों को हंसाया है, और इस बार भी उम्मीद है कि अक्षय अपनी इस खासियत से दर्शकों का दिल जीत लेंगे। आज ही यानि 6 जून को फिल्म रिलीज हुई है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस फिल्म में अक्षय कुमार की कॉमिक को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।
2. नाना पाटेकर का दमदार और अनोखा अंदाज
बता दें कि ‘हाउसफुल 5’ के टीजर में नाना पाटेकर का ‘बाबा’ वाला लुक इसके साथ ही उनका हिलेरियस अंदाज दर्शकों को देखने को मिला। अब फिल्म में भी उनका ये रूप लोगों को काफी पसंद आ रहा है। रीव्यू में भी लोगों ने नाना पाटेकर के मजेदार किरदार की खूब तारीफ की है। गंभीर भूमिकाओं के लिए मशहूर नाना इस बार कॉमेडी जोन में हैं, जो फिल्म को एक नया कॉमिक फ्लेवरदेने का काम कर रही है।
View this post on Instagram
3. जॉनी लीवर की वापसी से कॉमेडी का तड़का
कॉमेडी फिल्मों में अपनी जान डालने वाले स्टार जॉनी लीवर इस फिल्म में वर्दी पहने हुए अपने किरदार को निभाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका हावभाव और डायलॉग्स पहले से ही चर्चा में हैं। फिल्म में जॉनी लीवर की मौजूदगी ने हंसी का पिटारा खोल दिया है। इस फिल्म में एक्टर का किरदार दर्शकों के लिए यादगार साबित हो रहा है।
4. ग्लैमर का डबल डोज
‘हाउसफुल 5’ में केवल कॉमेडी ही नहीं बल्कि ग्लैमर का भी फुल पैकेज देखने को मिल रहा है। इसमें जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा और चित्रांगदा सिंह जैसी पांच खूबसूरत एक्ट्रेस नजर आ रही हैं। ये सभी स्टार्स फिल्म को विजुअल अपील और ग्लैमर का लेवल बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। इन एक्ट्रेस का ग्लैमर और डांस दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
5. मास्क वाला खूनी और सस्पेंस का ट्विस्ट
‘हाउसफुल 5’ एक तरफ हंसी और मजाक से भरी हुई है। वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म में सबसे बड़ा सरप्राइज है वो है एक मास्क पहनने वाला मर्डरर, जो कहानी में थ्रिल और सस्पेंस का तड़का लगा रहा है। यह अनोखा ट्विस्ट फिल्म को एक सस्पेंसफुल टोन देगा, जिससे दर्शक आखिर तक फिल्म से जुड़े रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 Review: 3 जॉली, 1 वसीयत और मर्डर मिस्ट्री… ‘हाउसफुल 5’ में सब कुछ है मसालेदार!