अक्षय कुमार की फिल्म एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है। उनकी नई कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में मल्टीस्टार और जबरदस्त एडवांस बुकिंग के चलते फिल्म के ओपनिंग डे पर धांसू कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है। अब सवाल ये है कि क्या ‘हाउसफुल 5’ इस साल की ‘फाइटर’ और ‘रेड 2’ जैसी बड़ी फिल्मों के ओपनिंग डे के आंकड़े को पछाड़ पाएगी या नहीं?
एडवांस बुकिंग में मारा छक्का!
‘हाउसफुल 5’ आज यानी 6 जून को देशभर में 5000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को साल 2025 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म में से एक माना जा रहा है। फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए लगभग 8 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसमें ‘हाउसफुल 5A’ ने 5.67 करोड़ और ‘हाउसफुल 5B’ ने 2.35 करोड़ के आंकड़े शामिल हैं। फिल्म के दो वर्जन हैं, दोनों अलग-अलग एंडिंग से दर्शकों को शानदार एक्सपीरियंस दे रहे हैं। इस फि्ल्म में अक्षय के साथ-साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, नाना पाटेकर और कई बड़े सितारे शामिल हैं। जो दर्शकों को फुल एंटरटेन कर रहे हैं।
View this post on Instagram
पहले दिन कितने कमाई कर सकती है फिल्म?
Sacnilk की ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन ही 20 से 25 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है। अगर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं पॉजिटिव रहीं तो ये फिल्म पहले दिन ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। यह फिल्म खुद में भी कई बेहतरीन रिकॉर्ड सेट कर सकती है।
साल 2025 की इन बड़ी फिल्मों को दे सकती है मात
रिपोर्ट के मुताबिक ‘हाउसफुल 5’ धांसू ओपनिंग कर सकती है। यह फिल्म अगर 20 करोड़ के पार ओपनिंग डे पर कमाई करती है तो यह इस साल की कई बड़ी फिल्मों के ओपनिंग आंकड़ो को पछाड़ सकती है। बता दें कि ‘फाइटर’ ने अपने ओपनिंग डे पर 22.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं ‘रेड 2’ ने 19.50 करोड़ रुपये कमाए थे। साथ ही, यह 2021 के बाद से अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनिंग बन सकती है। उस साल ‘सूर्यवंशी’ ने पहले दिन 26.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 Review: 3 जॉली, 1 वसीयत और मर्डर मिस्ट्री… ‘हाउसफुल 5’ में सब कुछ है मसालेदार!
2025 की टॉप ओपनिंग में शामिल होने का दावा
इस साल अब तक सिर्फ सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने 26 करोड़ रुपये और विक्की कौशल की ‘छावा’ ने 31 करोड़ रुपये ही कमाए थे। ये दो ऐसी फिल्में हैं जो पहले दिन की कमाई में ‘हाउसफुल 5’ से आगे हो सकती हैं अगर इस फिल्म ने सिर्फ अनुमान के मुताबिक आंकड़े कमाए। ऐसे में उम्मीद है कि यह फिल्म 2025 की टॉप 3 ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 X Review: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ पैसा वसूल या फिजूल? मूवी देख क्या बोली पब्लिक?