अक्षय कुमार और स्टार्स से भरी मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में चल रही है। फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर और गानें भी रिलीज हो गए हैं जो दर्शकों के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी तगड़ी चल रही है। महज दो दिन बचे हैं और करोड़ों की बुकिंग के साथ यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या ‘हाउसफुल 5’ साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन पाएगी?
‘हाउसफुल 5’ की एडवांस बुकिंग में आया जबरदस्त उछाल
अक्षय कुमार और मल्टीस्टारर कास्ट स की ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार सुबह तक ‘हाउसफुल 5’ ने एडवांस बुकिंग में 5.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। देशभर में कुल 10,549 शोज के लिए अब तक 70,706 टिकट्स बिक चुके हैं। अगर ब्लॉक सीट्स को भी जोड़ा जाए, तो फिल्म की ग्रॉस कमाई 5.70 करोड़ तक पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटों में बुकिंग में 42% का उछाल दर्ज किया गया है।
View this post on Instagram
बता दें कि ‘हाउसफुल 5’ को महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और तेलंगाना जैसे राज्यों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि बाकी की जगहों में अभी रफ्तार थोड़ी धीमी है, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या फिल्म वाकई 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग दे पाएगी या नहीं।
‘हाउसफुल 5’ में स्टार्स की सजी महफिल
साजिद नाडियाडवाला की ‘हाउसफुल 5’ में अब तक रिलीज हुई फिल्मों में सबसे बड़ी स्टारकास्ट नजर आने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नाना पाटेकर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नरगिस फखरी, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, डिनो मोरिया के साथ कुल 19 शानदार स्टार्स नजर आएंगे।
‘छावा’ और ‘सिकंदर’ से मुकाबला
साल 2025 में अब तक सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग विक्की कौशल की ‘छावा’ की हुई थी। इस फिल्म ने 13.79 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने 10.09 करोड़ अपने नाम किया था। ‘हाउसफुल 5’ इस वक्त साल की एडवांस बुकिंग में छठे नंबर पर बनी हुई है। लेकिन अभी भी फिल्म के रिलीज में दो दिन बाकी हैं, जिससे यह ‘रेड 2’ जिसने 6.52 करोड़ कमाए थे, इस फिल्म को पछाड़ सकती है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: क्या Bhuvan Bam ने करवाई सर्जरी? एक्टर ने Reddit पोस्ट पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी
फिल्म में दो क्लाइमैक्स के साथ बड़े बजट में बनी फिल्म
‘हाउसफुल 5’ को खास अंदाज में बनाया गया है। इसमें दो अलग-अलग क्लाइमैक्स शूट किए गए हैं। अलग-अलग सिनेमाघरों में अलग-अलग फिल्म की एंडिग दिखाई गई है। इस नए अंदाज से जिससे दर्शकों को अलग अनुभव मिलने वाला है। इसके साथ ही मेकर्स को यह देखना होगा कि उनके द्वारा बड़ी फिल्म में अपनाया गया यह दो क्लाइमेंक्स का ये तरीका कितना कारगर रहा। अब यह फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों के रिस्पॉन्स को देखने के बाद ही पता चल पाएगा। बता दें कि फिल्म का प्रोडक्शन बजट 225 करोड़ रुपये और प्रमोशन मिलाकर कुल बजट 375 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म को कम से कम 500-700 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी ताकि यह हिट या सुपरहिट साबित हो सके।
यह भी पढ़ें: Dipika Kakar के बाद पॉपुलर सिंगर को हुआ कैंसर, जल्द होगी Jessie J की सर्जरी