Drishyam 3 VS King Box Office: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और शाहरुख खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने आने को तैयार हो रहे हैं। अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइजी फिल्म ‘दृश्यम’ के तीसरे पार्ट पर अपडेट आने के बाद ही फिल्म इंडस्ट्री और ट्रेड के बीच गर्मागर्म बहस छिड़ गई है। पिछले काफी दिनों से कयास लगाया जा रहा था कि दृश्यम 3 आने वाला है। अब मेकर्स की ओर से ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर दिया गया है, जिसके बाद शाहरुख खान और अजय देवगन के बॉक्स ऑफिस क्लैस के चर्चे तेज हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Miss World 2025 की फाइनलिस्ट बनीं भारत की Nandini Gupta, इंटरव्यू में बताया किसे मानती हैं Idol?
‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट हुई अनाउंस
अजय देवगन और पैनोरमा स्टूडियो की ओर से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें ‘दृश्यम 3’ की पुष्टि कर दी गई है। यही नहीं मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट पर भी अपडेट जारी कर दिया है। जैसे ही फैंस को पता चला कि विजय सलगांवकर लौटने वाले हैं तो इसके बाद से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन जैसे ही सबकी निगाह बगैर दृश्यम का नाम लिए अजय देवगन और पैनोरमा स्टूडियोज की इस फिल्म की रिलीज डेट पर पड़ी, सबको झटका लग गया। 2 अक्टूबर 2026 को अजय देवगन अपनी हिट फिल्म दृश्यम का तीसरा पार्ट सिनेमाघरों में लेकर आ रहे हैं।
किंग और दृश्यम 3 का होगा आमना-सामना
दृश्यम 3 की रिलीज डेट देखने के बाद लोग इसलिए शॉक्ड हो गए हैं, क्योंकि अनऑफिशियली शाहरुख खान और सुहाना स्टारर ‘किंग’ की रिलीज़ डेट भी 2 अक्टूबर 2026 ही मानी जा रही है। पठान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने ही किंग के डायरेक्शन की कमान संभाली है और ये ऑफिशियली इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ़, अनिल कपूर, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अभय वर्मा, राघव जुयाल, और जयदीप अहलावत जैसे स्टार्स की मौजूदगी और किंग के स्केल ने पूरी इंडस्ट्री का टेंपरेचर बढ़ा रखा है। किंग की शूटिंग का पहला शेड्यूल भी मुंबई में शुरू हो चुका है और अब फैंस बस इसके फर्स्ट लुक का इंतजार कर रहे हैं।
2 अक्टूबर को होगा बड़ा घमासान!
ऐसे में 2026 की 2 अक्टूबर की तारीख, यानि गांधी जी के बर्थडे पर एक बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश का अनऑफिशियली ऐलान हो गया है। वैसे भी दृश्यम अजय देवगन की सबसे बड़ी और कामयाब फ्रैंचाइज़ में से एक हैं… और शाहरुख़-अजय देवगन अब से करीब 13 साल पहले भी एक ही तारीख़, एक ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर टकरा चुके हैं… लेकिन उस तकरार का नतीजा टाई रहा।
13 साल पहले भिड़े थे अजय-शाहरुख
दरअसल,साल 2012 में अजय देवगन की टक्कर शाहरुख खान से हुई थी, तब अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार’ से शाहरुख खान की ‘जब तक है जान’ का कड़ा मुकाबला था। दिलचस्प बात ये है कि एक ओर यश चोपड़ा की आखिरी रोमांटिक फिल्म और दूसरी ओर एक कॉमेडी रोमांटिक फिल्म थी। ये दोनों ही कहानियां, अलग-अलग फ्लेवर की थीं और ऑडियंस ने दोनों को ही सुपरहिट का तमगा दिया।
शाहरुख खान ने कमाई में मारी बाजी
साल 2012 में ‘जब तक है जान’ ने तकरीबन 167 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरी तरफ सन ऑफ सरदार’ की कमाई 141.9 करोड़ रही थी, जो एक दिलचस्प केस स्टडी भी बना। अब देखना है कि अगले 2 अक्टूबर को क्या वाकई दृश्यम 3 और किंग के साथ अजय देवगन और शाहरुख खान आगे बढ़ेंगे, या गांधी जी के सिद्धांतों पर चलते हुए फिल्मों की रिलीज को आगे-पीछे किया जाता है।
यह भी पढ़ें: TV के ‘राधाकृष्ण’ को रियल लाइफ में हो गया था प्यार? अब एक्टर ने खुद बताया सच