Celebrity MasterChef: सोनी टीवी का कुकिंग रिएलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, इसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। शो को अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट में गए हैं, जिसमें गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश को तो पहले ही गोल्डन एप्रन मिल गया था, अब इन दोनों के बाद निक्की तंबोल, राजीव अदातिया और फैजु को बी गोल्डन एप्रन मिल गया है और वो भी फिनाले की रेस में शामिल हो गए हैं। मगर इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस ने गौरव खन्ना को ट्रॉफी का असली हकदार बता दिया है, चलिए जानते हैं कि फैंस गौरव को विनर क्यों बता रहे हैं, इसके पीछे क्या कारण है।
यह भी पढ़ें:सोहा अली खान ने क्यों इंडस्ट्री से लिया था ब्रेक? 7 साल बाद ‘डायन’ बन कर रहीं कमबैक
गौरव खन्ना का वायरल वीडियो
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गौरव खन्ना को ट्रॉफी का असली हकदार कहना शुरू कर दिया है। चलिए जानते हैं कि आखिर इस वायरल क्लिप में ऐसा क्या है, जिसकी हर तरह चर्चा हो रही है। दरअसल, इस क्लिप में गौरव खन्ना अपनी डिश तीनों जजों के सामने रखते हैं और उनकी डिश को देखने के बाद रणबीर बराड़, विकास खन्ना और फराह खान तीनों चौंक जाते हैं और विकास और रणवीर को गौरव से काफी इंप्रेस होते हैं।
A dish so perfect, even the judges were left speechless! 👏🏻 Gaurav has just raised the bar way too high for finale week! 🔥
Dekhiye Celebrity MasterChef Mon-Fri raat 8 baje, sirf #SonyEntertainmentTelevision par aur Sony LIV par.@EndemolShineIND @ranveerbrar@TheVikasKhanna… pic.twitter.com/fg4woHKhO6
— sonytv (@SonyTV) April 3, 2025
क्यों गौरव खन्ना है असली विनर?
गौरव खन्ना के इस वायरल क्लिप को देखने के बाद लोग उनके वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनको ट्रॉफी का असली हकदार बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘पहली बार रियलिटी शो में कोई नहीं कहेगा कि विजेता फिक्स है। कड़ी मेहनत और समर्पण ही एकमात्र मंत्र है।’, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘बहुत उत्साहित हूं। जिद्दी गौरव ने वाकई खुद को साबित कर दिया है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘गौरव ने सेलिब्रेटी मास्टरशेफ का गौरव बढा दिया।’ एक अन्य यूजर ने बोला, ‘हे भगवान… कभी नहीं सोचा था कि कोई सेलिब्रिटी खुद को साबित करने के लिए इस स्तर तक जा सकता है। यह एक परफ़ेक्ट मास्टरशेफ लेवल की डिश है। गौरव खन्ना, आप पर गर्व है।’ तो एक ने लिखा, ‘हम भी गौरव की डिश को देखकर शॉक हैं; यकीन करना मुश्किल है, वो पहले शेफ नहीं थे या होटल इंडस्ट्री से जुड़े नहीं थे।’
गौरव खन्ना ने जीता मास्टरशेफ!
गौरतलब है कि पहले से ही ऐसी खबरें हैं कि गौरव खन्ना ने सेलिब्रेटी मास्टरशेफ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है और उन्होंने सबको पीछे छोड़ दिया है। हालांकि अभी तक ऑफिशियल तौर पर गौरव खन्ना की जीत का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन ऐसी खबरें सामने आई थीं कि गौरव ने निक्की और तेजस्वी को फिनाले में हरा दिया है।
यह भी पढ़ें: Panchayat Season 4: ‘पंचायत सीजन 4’ की रिलीज डेट रिवील, Prime Video पर इस दिन होगी स्ट्रीम