---विज्ञापन---

Bigg Boss का ऑफर पहले ठुकरा चुके हैं ये सेलिब्रिटी, एक को फिर क्या इनवाइट

बिग बॉस 19 जल्द शुरू होने जा रहा है, इस शो के ऑफर को कई बड़े सेलिब्रिटी ठुकरा चुके हैं। लेकिन इस बार फिर से उन्हें बुलाया गया है जिनकी एंट्री कंफर्म बताई जा रही है।

bigg boss 19 celebrities
instagram

हर साल ‘बिग बॉस’ का घर नए चेहरों के साथ अलग-अलग कहानियों से गूंजता रहता है। लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने सलमान खान के शो को कई बार ठुकरा दिया है। उन्हें बार-बार ऑफर मिलने के वाबजूद भी इस रियलिटी शो से दूरी बना कर रखी है। सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ के लिए मेकर्स एक बार फिर से उन चर्चित सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं, जो पहले भी इस शो में आने से मना कर चुके हैं। में से एक मशहूर टीवी एक्टर को एक बार फिर इनविटेशन भेजा गया है। आखिर क्या है वजह कि ये सितारे ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनने से कतराते हैं? आइए जानते हैं किन-किन सेलेब्रिटीज ने इस शो का ऑफर पहले ठुकरा दिया था।

धीरज धूप को फिर मिला बिग बॉस का इनवाइट 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्टर धीरज धूपर को एक बार फिर सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के लिए अप्रोच किया गया है। बताया जा रहा है कि धीरज और मेकर्स के बीच अभी बातचीत चल रही है, हालांकि उनकी एंट्री अब तक कन्फर्म नहीं हुई है। गौरतलब है कि पिछले साल भी उन्हें ‘बिग बॉस’ सीजन 18 के लिए ऑफर मिला था और वे शो का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन वर्क कमिटमेंट्स के चलते उन्हें लास्ट मिनट पर शो छोड़ना पड़ा था।

 

ऑफर मिलने के वाबजूद बिद बॉस से दूरी बनाकर रखते हैं ये सितारे

जैकी श्रॉफ

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ को ‘बिग बॉस सीजन 6’ का हिस्सा बनने का इनवाइट दिया गया था। लेकिन उन्होंने कहा कि अगर मौका मिले तो वे इस शो को होस्ट कर सकते हैं, लेकिन कंटेस्टेंट बनना उनके लिए विकल्प नहीं है। इसके बाद भी कई बार ऐसी खबरें आईं थी उन्हें अलग-अलग सीजन में भी इनवीटेशन भेजा गया लेकिन उन्होंने इसे एक्सेप्ट नहीं किया।

दिशा वकानी

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी को सीजन 18 के लिए अप्रोच किया गया था। बताया गया कि उन्हें 65 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया, जो ‘बिग बॉस’ इतिहास की सबसे बड़ी फीस मानी जा रही है। इसके बावजूद दिशा ने शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था।

सुनीता आहूजा

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया था कि उन्हें भी करीब चार सालों ने बिग बॉस के मेकर्स इनवाइट कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने कभी भी सलमान खान के रियलिटी शो में जाने के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने बताया कि उन्होंने टीवी और ओटीटी दोनों बिग बॉस में जाने के लिए बुलाया गया था लेकिन उन्होंने हर बार मना किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ssunita (@officialsunitaahuja)

 

पूनम पांडे

इंडस्ट्री में कंट्रोवर्सी के लिए जानी जाने वाली पूनम पांडे को भी बिग बॉस के सीजन 7 में आने का प्रस्ताव मिला था। उन्हें शो के लिए 2.5 करोड़ रुपए की पेशकश दी गई, लेकिन उनकी डिमांड इससे ज्यादा थी, जिससे डील नहीं बन पाई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

 

सुरवीन चावला

‘हेट स्टोरी 2’ फेम सुरवीन चावला को लगातार छह साल तक ‘बिग बॉस’ के मेकर्स ने अप्रोच किया। लेकिन उन्होंने हर बार इस इनवाइट को ठुकरा दिया। उन्होंने कभी भी शो में न जाने का रीजन नहीं बताया लेकिन वह सो में को तैयार नहीं रही हैं कभी भी।

गौरव गेरा

कॉमेडी और एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले गौरव गेरा को सीजन 9 के लिए अप्रोच किया गया था। हालांकि उन्होंने शांति से इनकार कर दिया और शो से दूरी बनाए रखी।

उदय चोपड़ा

फिल्म ‘धूम’ फेम उदय चोपड़ा को भी ‘बिग बॉस’ के लिए न्योता मिला था, लेकिन उन्होंने कहा कि वे शो देखना पसंद करते हैं, मगर खुद उसमें हिस्सा लेने का विचार नहीं रखते।

यह भी पढ़ें:  Jannat Zubair को क्या ब्रेकअप के बाद आई Mr Faisu की याद? 50 मिलियन फैंस के बताया दिल का हाल

सोफी चौधरी

एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी ने ‘बिग बॉस’ में आने से साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि इस शो का माहौल उनकी पर्सनैलिटी को शूट नहीं करता है।

हनी सिंह

पॉप सिंगर और रैपर हनी सिंह को भी ‘बिग बॉस सीजन 6’ में आने का ऑफर मिला था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे फीस से खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने शो में शामिल होने से मना कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

 

यह भी पढ़ें: Sonakshi-Jyotika की कोर्ट रूम में टक्कर! अश्विनी अय्यर की अपकमिंग फिल्म में दिखेगी नई जोड़ी

First published on: Jun 08, 2025 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.