बॉलीवुड दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपनी लाइफ की हर अपडेट वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस से शेयर करते रहते हैं। बीते कुछ समय से वह अपने फॉलोअर्स की संख्या को लेकर परेशान थे। उन्होंने 14 अप्रैल को एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49M followers का नंबर बढ़ ही नहीं रहा है। कोई उपाय हो तो बताइए!!!” इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस से फॉलोअर्स बढ़ाने को लेकर सुझाव मांगा था। अब उनको इससे उबरने का तरीका मिल गया है जिसे लेकर उन्होंने पोस्ट शेयर किया है।
अमिताब बच्चन ने शेयर किया था पोस्ट
अमिताभ बच्चन अपने पोस्ट में लिखा था कि उनके पिछले पोस्ट पर कई फैंस ने उन्हें टिप्स दिए कि कैसे फॉलोअर्स बढ़ाए जा सकते हैं। इसके जवाब में बिग बी ने विनम्रता से सभी का धन्यवाद करते हुए लिखा, “धन्यवाद उन सबका जिन्होंने मदद के कई उदाहरण बताए, की फॉलोवर्स कैसे बढ़ा सकते हैं। क्षमा चाहता हूं- एक भी काम नहीं आया।”
T 5348 – धन्यवाद उन सबका जिन्होनें मदद के कई example बताए, की फ़ॉलोवर्स कैसे बढ़ा सकते हैं ।
क्षमा चाहता हूँ – एक भी काम नहीं आया 😳— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 14, 2025
अब खुद खोजा नुस्खा: कम बोलो, कम लिखो!
अब आखिरकार अमिताभ बच्चन को अपनी चिंता का हल मिल गया। 16 अप्रैल को उन्होंने एक नया पोस्ट किया जिसमें लिखा, “समझ में आ गया, नंबर बढ़ाने का नुस्खास, कम बोलो, कम लिखो!!!” उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
T 5349 – समझ में आ गया, नंबर बढ़ाने का नुस्का –
कम बोलो, कम लिखो !!!— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 15, 2025
यूजर्स ने दिए मज़ेदार रिएक्शन
बच्चन साहब के इस नए पोस्ट पर भी फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “सर, मैं भी एग्जाम में कम बोलता हूं तो नंबर कम हो जाते हैं, क्यों?” वहीं एक अन्य ने कहा, “अब तो आपके आराम करने के दिन हैं।” कुछ लोगों ने यह भी सुझाव दिया कि उन्हें धार्मिक यात्राएं शुरू कर देनी चाहिए ताकि अधिक फॉलोअर्स जुड़ सकें।
यह भी पढ़ें: चहल के दमदार प्रदर्शन पर प्रीति जिंटा ने लुटाया प्यार, मैदान में गले लगाकर जताई खुशी
अमिताभ बच्चन वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अमिताभ बच्चन तमिल फिल्म ‘वेट्टैयन’ में नजर आए थे। इसके अलावा वो ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल में प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन के साथ दिखेंगे। साथ ही वह रिभु दासगुप्ता की फिल्म ‘सेक्शन 84’ में भी नजर आएंगे, जिसमें डायना पेंटी और निमरत कौर भी देखने को मिलेंगी।
यह भी पढ़ें: 25 साल बाद फिर से ‘खिचड़ी’ पकने को तैयार, पुराने चहेरे, नई कहानी के साथ लगेगें हंसी के ठहाकें