---विज्ञापन---

चहल के दमदार प्रदर्शन पर प्रीति जिंटा ने लुटाया प्यार, मैदान में गले लगाकर जताई खुशी

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में युजवेंद्र चहल की दमदार प्रदर्शन देखने को मिली। वहीं मैच खत्म होते ही प्रीती जिंटा ने उन्हें मैदान में ही गले लगाकर खुशी जताई।

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक अहम मुकाबला हुआ। इसमें पंजाब ने केकेआर को 16 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। इस जीत में स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके और मैच का पासा पलट दिया। मैच खत्म होते ही टीम की सह-मालिक और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपनी खुशी रोक नहीं पाईं। वह मैदान की ओर दौड़ती हुईं गईं फिर चहल को गले लगाकर जीत की बधाई दी। यह पल कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चहल ने दिखाई दमदार परफॉर्मेंस

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए जबरदस्त मुकाबले में चहल ने केकेआर की बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ कर दी। इस मैच में खेले गए मुकाबले में चहल ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने पूरे सीजन में सिर्फ दो विकेट लिए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने साबित कर दिया कि फॉर्म अस्थायी है, क्लास हमेशा कायम रहता है।

प्रीति की खुशी का वीडियो हुआ वायरल

प्रीति जिंटा का खिलाड़ियों के साथ प्यार और लगाव हमेशा से देखा गया है। फिर चाहे खिलाड़ी दूसरी टीम का हो या फिर एक्ट्रेस की खुद की टीम का हो। उनका ये अवतार फैंस को काफी पसंद आता है। हाल ही में चहल की दमदार प्रदर्शन ने उन्हें प्रभाविक किया। वह चहल को बढ़ाई देने के लिए मैदान में गई और फिर उन्हें गले लगाकर अपनी खुशी जताई। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक वीडियो में वह चहल से बात करती और अपने कांपते हाथ दिखाकर मैच का रोमांच बयान करती नजर आईं। एक फैन ने लिखा, “इससे बेहतर अंत की उम्मीद नहीं थी।”

यह भी पढ़ें:  25 साल बाद फिर से ‘खिचड़ी’ पकने को तैयार, पुराने चहेरे, नई कहानी के साथ लगेगें हंसी के ठहाकें

बॉलीवुड में भी कर रहीं वापसी

खेल के मैदान से हटकर बात करें तो प्रीति जल्द ही फिल्म लाहौर 1947 से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। यह फिल्म आमिर खान के बैनर तले बन रही है और इसका निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: चहल के इतिहास रचने पर महवश का स्पेशल पोस्ट, इशारों में कह डाली दिल की बात!

First published on: Apr 16, 2025 09:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.