साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। इसी कड़ी में नागार्जुन के बेटे और एक्टर अखिल अक्किनेनी ने अपनी लव पार्टनर जैनब रावजी के साथ शादी रचा ली है। शादी के बाद हैदराबाद में एक शानदार रिसेप्शन मनाया गया। इस खास मौके पर टॉलीवुड की तमाम मशहूर हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान के वीडियोज और फोटोज इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहे हैं।
रिसेप्शन में दिखा टॉलीवुड स्टार्स का जलवा
साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अखिल अक्किनेनी ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड ज़ैनब रावजी से शादी रचाई। दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में एक-दूजे का हाथ थामा। इसके बाद हैदराबाद में कपल की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी मनाई गई जिसमें साउथ के कई बड़े सितारों ने शिरकत की। समारोह में नागार्जुन और अमला अक्किनेनी मेजबान के रूप में पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे और मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस पार्टी में जो ग्लैमर और रौनक देखने को मिली, कपल का रिसेप्शन किसी अवॉर्ड शो से कम नहीं लग रहा था।
View this post on Instagram
कौन-कौन सितारे मेहमान बन पहुंचे?
रिसेप्शन में सामंथा रुथ प्रभु, रामचरण, राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा और पूजा हेगड़े जैसी कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं। सभी ने ट्रेडिशनल और वेस्टर्न आउटफिट्स में अपने लुक्स से सबका ध्यान खींचा। वहीं, मेहमानों के लिए खास डिनर और म्यूजिक अरेंजमेंट भी किया गया था।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तस्वीरें
अखिल और जैनब के रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस को यह जानकर खुशी है कि उन्हें अपने फेवरेट स्टार की पर्सनल लाइफ की झलक मिली है। खासकर अखिल और जैनब की जोड़ी को लोग खूब पसंद आ रही है। फैंस और उनके चाहने वाले कपल को नई शुरुआत की शुभकमनाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Wedding Anniversary पर नयनतारा ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, कपल की अनदेखी तस्वीरें वायरल
नागार्जुन का इमोशनल मोमेंट
इस खास मौके पर अभिनेता और अखिल के पिता नागार्जुन काफी भावुक नजर आए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपने इमोशन्स को शेयर किया। उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे की नई शुरुआत से काफी खुश हैं। बता दें कि नागार्जुन और अमला की मौजूदगी ने इस रिसेप्शन को और भी खास बना दिया।
यह भी पढ़ें: Sonam Kapoor की बर्थडे पार्टी में कपूर फैमिली का जलवा, करीना, करिश्मा और अर्जुन ने बढ़ाया ग्लैमर