---विज्ञापन---

JioHotstar पर देखें ये 7 बेहतरीन स्पाई-थ्रिलर, ‘धुरंधर’ जैसा ही आएगा मजा

Best Spy Thrillers on JioHotstar: अगर आप भी धुरंधर देखकर इसके फैन हो गए, तो ये फिल्में-सीरीज आपके लिए हैं. जबरदस्त स्पाई और थ्रिल से भरपूर ये फिल्में आपको बेहद पसंद आने वाली हैं. आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन स्पाई-थ्रिलर और क्राइम-ड्रामा लेकर आए है. JioHotstar पर मौजूद इन फिल्मों और सीरीज की कहानी में आपको ड्रामा, एक्शन, सस्पेंस और थ्रिल, सबकुछ मिलने वाला है. तो चलिए फटाफट ये लिस्ट देखते हैं.

Special Ops- JioHotstar पर मौजूद ‘स्पेशल ऑप्स’ एक शानदार स्पाई-थ्रिलर सीरीज है, जिसमें केके मेनन लीड रोल में ऑफिसर हिम्मत सिंह की भूमिका निभाते हैं. उनके साथ एक जबरदस्त खुफिया एजेंटों की टीम भी है. इस सीरीज की कहानी हिम्मत और उनकी टीम के इर्द-गिर्द घूमता है, जो भारत में हुए कई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड का पता लगाने के लिए कई खुफिया मिशनों को अंजाम देते हैं. अबतक इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं. इसका दूसरा सीजन हाल ही में साल 2025 में आया था.

Rudra: The Edge of Darkness- अजय देवगन स्टारर 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' पॉपुलर ब्रिटिश सीरीज 'लूथर' की रीमेक है. ये एक शानदार साइकोलॉजिकल-क्राइम ड्रामा सीरीज है, जो मुंबई में होने वाले जघन्य अपराधों को सुलझाने वाले एक एक पुलिस ऑफिसर की कहानी बयां करती है.

The Night Manager- 'द नाइट मैनेजर' जॉन ले कैरे की नॉवेल पर आधारित ब्रिटिश सीरीज की इंडियन रीमेक है. इस सीरीज में आदित्य रॉय कपूर ढाका के एक आलीशान होटल में नाइट मैनेजर बने एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका में हैं. सीरीज में एक खुफिया मिशन को अंजाम दिया जाता है. एक्शन और सस्पेंस से भरपूर इस स्टाइलिश स्पाई-थ्रिलर में अनिल कपूर, शोभिता धुलिपाला और तिलोत्तमा शोम भी लीड रोल में हैं.

Asur- असुर क्राइम, साइकोलॉजी, थ्रिल और माइथोलॉजी से भरपूर इस सीरीज की कहानी देखकर आप हैरान रह जाएंगे.अपने रिलीज के समय इस सीरीज ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. सीरीज में निखिल नायर, जो एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट से टीचर बन गए हैं, और उनके पूर्व गुरु धनंजय राजपूत की कहानी है, जो एक सीरियल किलर को पकड़ने के लिए फिर से एक साथ आते हैं, जो खुद को आधुनिक युग का शैतान मानता है. जैसे-जैसे इसकी कहानी आगे बढ़ती है, इसका सस्पेंस और भी बढ़ता ही जाता है. इसमें बरुण सोबती और अरशद वारसी जबरदस्त रोल में हैं.

Homeland- JioHotstar की इस सीरीज ने दुनियाभर में नाम कमाया है. ये जबरदस्त स्पाई जासूसी ड्रामा सीरीज है, जिसमें क्लेयर डेन्स ने कैरी मैथिसन का किरदार निभाया है, जो बाइपोलर डिसऑर्डर से ग्रसित एक प्रतिभाशाली सीआईए अधिकारी हैं. ऐसे में कैरी को शक है कि मरीन सार्जेंट निकोलस ब्रॉडी, जो एक प्रसिद्ध अमेरिकी युद्ध नायक हैं और आठ साल की कैद के बाद घर लौटते हैं, अल-कायदा के प्रभाव में आ गए हैं और यह आतंकी समूह अब अमेरिकी धरती पर आतंकवादी हमला करने की योजना बना रहा है. इस सीरीज की कहानी देखकर आपको ‘धुरंधर’ की भी याद आ जाएगी.

True Detective- ट्रू डिटेक्टिव एक बेहद पॉपुलर एंथोलॉजी सीरीज है, जिसका हर सीजन शानदार है. इस सीरीज के हर एक सीजन में जबरदस्त कहानी देखने को मिलती है. इसके पहले सीजन में दो जासूस एक पुराने सीरियल किलर केस की छानबीन करते हैं, तभी एक नया मर्डर सामने आता है. इसके बाद के सीजन अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग रहस्यों को उजागर करते हैं. इसे आपको एक बार जरूर देख लेना चाहिए.

The Freelancer- थ्रिल से भरपूर इस सीरीज की कहानी में मोहित रैना लीड रोल में हैं. सीरीज की कहानी एक पूर्व खुफिया अधिकारी से सैन्य फ्रीलांसर बने व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आईएसआईएस के कब्जे वाले सीरिया में फंसी अपने दोस्त की बेटी को बचाने के लिए एक खतरनाक मिशन पर निकलता है. अगर आप स्पाई-थ्रिलर पसंद करते हैं, तो ये सीरीज आपको बेहद पसंद आने वाली है.

First published on: Jan 06, 2026 08:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.