टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग टैलेंट से ही नहीं बल्कि पढ़ाई से भी दर्शकों का दिल जीता है। ऐसा माना जाता है कि एक्टिंग करियर के लिए लोग पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं, लेकिन इन सितारों ने इस सोच को गलत साबित किया है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है दिव्यांका त्रिपाठी का, जो ‘ये है मोहब्बतें’ से घर-घर में मशहूर हुईं। बहुत कम लोग जानते हैं कि दिव्यांका UPSC की तैयारी कर रही थीं और भोपाल रायफल अकादमी से ट्रेनिंग लेकर गोल्ड मेडलिस्ट भी बनीं। उनके को-एक्टर करण पटेल ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और फिर लंदन स्कूल ऑफ आर्ट्स में दाखिला लिया।
तेजस्वी प्रकाश, जो बिग बॉस और नागिन जैसे शोज से फेमस हुईं, उनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री है। वहीं करण वी ग्रोवर ने केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और अपने शोज के जरिए एक्टिंग में भी दम दिखाया है। ‘दिया और बाती’ फेम दीपिका सिंह ने मार्केटिंग में डिग्री लेने के बाद एमबीए किया है और ओडीसी क्लासिकल डांस में भी ट्रेंड हैं। सुरभि ज्योति, जो ‘क़ुबूल है’ से मशहूर हुईं, इंग्लिश में मास्टर्स हैं और APJ कॉलेज से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। इन स्टार्स ने दिखा दिया कि टैलेंट के साथ पढ़ाई हो तो कामयाबी दोगुनी होती है। ये हैं टीवी की वो हस्तियां जो पर्दे पर ही नहीं, असल लाइफ में भी रोल मॉडल हैं।
यह भी पढ़ें: Sardaar ji 3 विवाद के बीच बॉर्डर 2 में दिलजीत की एंट्री तय, FWICE ने हटाया एक्टर पर लगा बैन