हाल ही में एक्टर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान को मुंबई के एक अस्पताल के बाहर देखा गया। इस दौरान का कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। फिर लोगों ने शूरा खान के प्रेंग्नेंट होने की अफवाहें आने लगी थीं। बता दें कि वायरल वीडियो के मुताबिक उनके हाथ में एक मेडिकल फाइल थी, जिसे देखकर लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था। कई लोगों ने तो उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां भी देनी शुरू कर दीं। आइए जानते हैं कि इस अफवाह का असली सच क्या है?
सच जानकर रह जाएंगे हैरान
अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान के प्रेग्नेंट की खबरों की बात करें तो ये खबर पूरी तरह से सच नहीं थी। शूरा खान प्रेग्नेंट नहीं हैं। असल में, ये कपल किसी मैटरनिटी क्लिनिक में नहीं बल्कि एक वुमेन हॉस्पिटल गए थे। जो खासतौर पर महिलाओं की हेल्थ से जुड़ी अन्य समस्याओं के लिए जाना जाता है। इस अस्पताल से प्रेग्नेंट महिलाओं से किसी भी प्रकार का कोई लेनादेना नहीं है।
कहां गए थे अरबाज और शूरा?
अरबाज और शूरा, डॉ. राकेश सिन्हा के वुमेन हॉस्पिटल गए थे। ये अस्पताल खासतौर पर फाइब्रॉइड और यूटेरस की सर्जरी के लिए फेमस है। यहां डॉ. राकेश सिन्हा और डॉ. मंजू सिन्हा जैसे विशेषज्ञ हैं, जिन्हें दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।
View this post on Instagram
कोई खुशखबरी नहीं आने वाली
बता दें कि खान परिवार से किसी भी तरह की कोई खुशखबरी आने की अभी उम्मीद नहीं है। शूरा खान के प्रेंग्नेंट होने की खबरे महज अफवाहें और लोगों के कयास थे। हालांकि दोनों किस वजह से अस्पताल गए थे, ये भी साफ नहीं हो पाया है। लेकिन एक बात तो तय है कि शूरा खान इस वक्त मां बनने वाली नहीं हैं।
यह भी पढे़ं: बॉलीवुड का फेमस लव ट्रायंगल: जब लारा, केली और डीनो की अधूरी मोहब्बत ने बदली दोस्ती की तस्वीर
कैसे हुई थी कपल की मुलाकात?
अरबाज और शूरा ने लगभग एक साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 24 दिसंबर 2023 को शादी की थी। ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। एक इंटरव्यू में अरबाज ने बताया था कि दोनों की मुलाकात एक कॉफी शॉप में हुई थी। शुरुआत में वे चुपचाप मिलते थे ताकि कोई उन्हें पहचान न ले। अरबाज ने कहा कि वे अपने रिश्ते को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थे और अब दोनों साथ में खुश हैं।
यह भी पढे़ं: सागरिका और जहीर के घर गूंजी किलकारी, छोटे नवाब ‘फतेहसिंह’ संग शुरू की नई पारी