Soundarya Death Case: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। साल 2004 में सौंदर्या की एक विमान हादसे में मौत हो गई थी,मगर अब उनकी मौत के 22 साल बाद उनकी मौत के पीछे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर का हाथ होने की बात कही जा रही है। कथित तौर पर सौंदर्या के मौत मामले में एक्टर मोहन बाबू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अब एक्ट्रेस सौंदर्या के पति ने मोहन बाबू को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।
यह भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी फैमिली कौन? बच्चन और कपूर खानदान को भी पछाड़ा, नेटवर्थ उड़ा देगी होश
सौंदर्या के पति ने तोड़ी चुप्पी
दिवंगत एक्ट्रेस सौंदर्या के पति जीएस रघु ने उनकी पत्नि की मौत के पीछे एक्टर मोहन बाबू का हाथ होने की खबर पर चुप्पी तोड़ी है। तेलुगु 360 के मुताबिक, सौंदर्या के पति जीएस रघु ने एक ऑफिशियल बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों से श्री मोहन बाबू सर और श्रीमती सौंदर्या के बारे में हैदराबाद में संपत्ति के बारे में एक झूठी खबर चल रही है। मैं संपत्ति के संबंध में फैली बेबुनियाद खबरों का खंडन करना चाहता हूं। साफ करने के लिए, मैं पुष्टि करता हूं कि श्री मोहन बाबू सर ने मेरी पत्नी स्वर्गीय श्रीमती सौंदर्या से अवैध रूप से कोई जमीन नहीं ली है। जहां तक मेरी जानकारी है, हमने उनके साथ कभी कोई जमीन का लेनदेन नहीं किया।’
कैसा है मोहन बाबू के साथ रिश्ता
बयान में उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं पिछले 25 से भी ज्यादा साल से मोहन बाबू सर को जानता हूं और हम दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। हमारे परिवार, मेरी पत्नी, मेरी सास और साले ने हमेशा आपसी विश्वास और सम्मान का गहरा बंधन बनाए रखा है। मैं इस मामले में मोहन बाबू सर का सम्मान करता हूं और आप सभी को सच्चाई बताना चाहता हूं। हम मोहन बाबू सर के साथ अच्छे रिश्ते हैं और हम लोग एक परिवार की तरह हैं। ये एक झूठी खबर है और मैं आप सभी से अपील करता हूं कि गलत खबर को फैलाना बंद करें। आप सभी से अनुरोध है कि इस समय को यहीं खत्म करें।’
मोहन बाबू ने किया रिएक्ट
एक तरफ एक्ट्रेस सौंदर्या का पति रघु ने तो इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए एक्टर पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। मगर अभी तक इस मामले में साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर मोहन बाबू की तरफ से इन खबरों पर कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि एक्टर मोहन बाबू इस समय अपनी अगली फिल्म ‘कन्नप्पा’ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan की इन 3 रिजेक्टेड फिल्मों ने Aamir Khan को बनाया था स्टार, एक तो Oscar में भी हुई नॉमिनेट