बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने घर में हुए एक डरावने अनुभव का खुलासा किया है। इस खुलासे ने सभी को चौंका दिया है। अपनी अपकमिंग पैरानॉर्मल फिल्म निकिता रॉय के प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी ने बताया कि उन्होंने खुद अपने घर में एक भूत का सामना किया था।
सोनाक्षी ने बताया कि पहले उन्हें भूत-प्रेत जैसी चीजों पर विश्वास नहीं था, लेकिन एक रात कुछ ऐसा हुआ जिसने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा, “सुबह करीब 4 बजे मैं नींद और जागने की हालत के बीच थी, तभी मुझे किसी की मौजूदगी का एहसास हुआ, जैसे कोई मुझे छू रहा हो। मैं डर गई, मेरी आंखें बंद थीं और मैं हिल भी नहीं पा रही थी। जब तक रोशनी नहीं आई, मैं उसी हालत में रही।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बता दें कि सोनाक्षी ने हाल ही में अपना बांद्रा स्थित आलीशान घर 22 करोड़ में बेच दिया था। अब यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि कहीं इसी डरावने अनुभव की वजह से तो उन्होंने वह घर नहीं छोड़ा? हालांकि सोनाक्षी ने इस बात की पुष्टि नहीं की, लेकिन उनका यह खुलासा सुर्खियों में बना हुआ है।
यह भी पढे़ं: Salman Khan होने के 5 बड़े नुकसान, कपिल शर्मा के शो में ‘सिकंदर ‘ ने खुद गिनाए