OTT Most-watched last week: इस समय थिएटर पर मूवीज देखने से ज्यादा लोगों को क्रेज ओटीटी की तरफ ज्यादा बढ़ गया है। हर महीने ऑरमैक्स मीडिया की लिस्ट सामने आती है, जिसमें उन टॉप 10 फिल्में-सीरीज और शोज के नाम बताए जाते हैं, जिन्हें पिछले हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोगों ने सबसे ज्यादा देखा था। इस वीक कौन-सा शो, सीरीज और फिल्म को सबसे ज्यादा ओटीटी पर लोगों ने सबसे ज्यादा देखा है।
ओटीटी पर इस वीक देखें गए टॉप 10 शोज, फिल्में और सीरीज
‘सिकंदर का मुकद्दर’
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सिकंदर का मुकद्दर थ्रिलर फिल्म है, जिसमें जिमी शेरगिल , अविनाश तिवारी , तमन्ना भाटिया , राजीव मेहता और दिव्या दत्ता ने अभिनय किया है। इस फिल्म को इस वीक सबसे ज्यादा ओटीटी पर लोगों ने देखा है जिसकी वजह से यह फिल्म टॉप 1 पर है।
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’
नेटफ्लिक्स पर आने वाला कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में शो में रेखा ने एंट्री मारी थी और उस एपिसोड को लोगों ने सबसे ज्यादा देखा है। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ इस वीक ऑरमैक्स मीडिया लिस्ट में दूसरे नंबर पर बना हुआ है।
‘ठुकरा के मेरा प्यार’
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की नई सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार में कोई बड़ा चेहरा नहीं है, लेकिन इस सीरीज को लोग बहुत देख रहे हैं। इस हफ्ते सीरीज टॉप 3 में बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: Mirzapur 4 पर बड़ा अपडेट, ‘मुन्ना भैया’ होंगे या नहीं! Divyendu ने खुद किया खुलासा
‘ये काली-काली आंखें’
प्यार, धोखा और जुनून की कहानी पर बनी थ्रिलर सीरीज ‘ये काली-काली आंखें’ ओटीटी पर पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा देखे जाने वाली चौथे नंबर पर है। ‘ये काली-काली आंखें’ को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
‘तनाव सीजन 2’
सोनी लिव पर आई ‘तनाव सीजन 2’ भी चर्चा में बना हुआ है और टॉप 5 में मौजूद है। इस सीरीज के पहले सीजन को भी लोगों ने बहुत पसंद किया था और दूसरे सीजन को भी बहुत प्यार मिल रहा है।
‘हार्टबीट’
शिवांगी जोशी, जन्नत ज़ुबैर और हर्ष बेनीवाल स्टारर वेब सीरीज ‘हार्टबीट’ को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, सीरीज टॉप 6 पर है। इस सीरीज को आप अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।
‘मोहरे’
अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर आई वेब सीरीज मोहरे में विलेन के तौर पर जावेद जाफरी नजर आए हैं और इस क्राइम थ्रिलर सीरीज को लोग देख रहे हैं और यह इस वीक टॉप 7 पर बनी है।
‘अग्नि’
प्रतीक गांधी,दिव्येंदु शर्मा,सैयमी खेर स्टारर फिल्म ‘अग्नि’ ओटीटी पर आते ही छा गई है और इस हफ्ते फिल्म टॉप 8 पर बनी हुई है।
‘कैम्पस बीट्स सीजन 4’
‘कैंपस बीट्स’ के सीजन 4 को ओटीटी पर काफी देखा जा रहा है और यह सीरीज इस हफ्ते 9वें नंबर पर बनी हुई है।
‘द राणा दग्गुबाती शो’
तेलुगु टॉक शो ‘द राणा दग्गुबाती शो’ प्राइम वीडियो काफी देखा जा रहा है और इस हफ्ते इसमें शो में राणा दग्गुबाती के भाई नागा चैतन्य और उनके कजिन स्पेशल गेस्ट के तौर पर आए हैं। ऐसे में यह शो टॉप 10 लिस्ट में आ गया है।
यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: निरहुआ से मनोज तिवारी तक, पॉलिटिक्स में चमके ये 5 भोजपुरी स्टार्स