‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला के अचानक निधन होने के मामले में अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है। एक्ट्रेस की करीबी दोस्त पूजा घई ने बताया है कि शेफाली ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले स्किन ट्रीटमेंट के तहत विटामिन C की IV ड्रिप ली थी। इस खुलासे के बाद पुलिस ने उस दिन ली गई दवाई की जांच शुरू कर दी है। एंटी-एजिंग दवाओं और विटामिन इन्फ्यूजन को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिनके जवाब तलाशने में जांच एजेंसियां जुटी हैं। आइए जानते हैं क उस दिन और क्या-क्या हुआ था।
क्या बोलीं शेफाली की करीबी दोस्त?
शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कर दिया है। उनका अचानक से इस तरह से जाना इंडस्ट्री में सभी को खल गया है और सवाल खड़े कर रहा है। इस बीच नई जानकारी सामने आई है कि निधन वाले दिन उन्होंने स्किन ट्रीटमेंट के तहत विटामिन C की IV ड्रिप ली थी। शेफाली की करीबी दोस्त पूजा घई ने इस बात की पुष्टि की है कि शेफाली ने 27 जून को स्किन ट्रीटमेंट के लिए यह ड्रिप ली थी। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, “विटामिन C लेना आजकल बहुत सामान्य है, खासकर कोविड के बाद। मैं खुद भी लेती हूं।”
पूजा घई ने बताया कि जब पुलिस शेफाली के घर पहुंची थी, तब उन्होंने उस व्यक्ति को भी बुलाया जिसने उन्हें IV ड्रिप दी थी। पुलिस को जानना था कि उस दिन एक्ट्रेस ने उस दिन आखिर कौन सी दवा ली थी। जांच में यह सामने आया कि विटामिन C की ड्रिप के अलावा शेफाली एंटी-एजिंग दवाएं भी ले रही थीं।
View this post on Instagram
ग्लूटाथियोन और एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट का नियमित इस्तेमाल
NDTV की रिपोर्ट्स के अनुसार, शेफाली पिछले 7–8 सालों से ग्लूटाथियोन और विटामिन इन्फ्यूजन जैसी एंटी-एजिंग दवाओं का इस्तेमाल कर रही थीं। बताया गया कि इन दवाओं की सलाह उन्हें कई साल पहले एक डॉक्टर ने दी थी और वे हर महीने यह ट्रीटमेंट लेती थीं।
क्या थी शेफाली जरीवाला के निधन की वजह?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह दावा किया गया है कि 27 जून को शेफाली जरीवाला ने व्रत रखा था। उसी दिन उन्होंने स्किन ट्रीटमेंट के लिए इंजेक्शन भी लिया था। देर रात उनका ब्लड प्रेशर लो हो गया, जिसके बाद वह बेहोश हो गईं। एक्ट्रेस के परिवार वालों ने उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत बता दिया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में होगी रोबोट की एंट्री! क्या AI Labubu होगी शो की पहली कंटेस्टेंट?
इंडस्ट्री में आम है यह ट्रीटमेंट
पूजा घई ने एक्ट्रेस के बारे में बात करते हुए यह भी बताया कि इंडस्ट्री में कॉमन है इस तरह के ट्रीटमेंट लेना। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “शेफाली अपने प्रोफेशन में हमेशा बेस्ट दिखना चाहती थी और वो वाकई बहुत अच्छी दिखती थी। दुबई जैसे शहरों में यह ट्रीटमेंट सैलून और क्लिनिक में आमतौर पर उपलब्ध है।”
यह भी पढ़ें: Sardar Ji 3 ने पाकिस्तान में मचाया धमाल, Diljit-Hania की जोड़ी ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड