Sarzameen Trailer Out: काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान स्टारर ‘सरजमीं’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। मेकर्स ने जब इसका टीजर जारी किया था तभी से फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था। वहीं अब फाइनली मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया है। ट्रेलर में छोटे नवाब इब्राहिम अली खान एक खूंखार आतंकवादी के रूप में दिखाई दे रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं ट्रेलर को देखकर फैंस कैसे रिएक्ट कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें: Prime Video ने शेयर की Panchayat स्टार्स की ग्लैम फोटोज, ‘सचिव जी’ से ‘बनराकस’ तक का स्टाइलिश अवतार
ट्रेलर में पिता और बेटे के बीच जंग
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में इब्राहिम अली खान के साथ-साथ काजोल और साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इब्राहिम और पृथ्वीराज आपस में भिड़ते भी दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में एक परिवार की कहानी दिखाई गई है। जिसमें एक आर्मी अफसर का बेटा आतंकवादी बन जाता है। इसके बाद दोनों पिता और बेटे के बीच की लड़ाई दिखाई गई है। इब्राहिम मूवी में दो लुक में नजर आएंगे। जिसमें एक में वो क्लीन शेव्ड में नजर आ रहे हैं तो दूसरे लुक में वो बियर्ड में हैं।
सोशल मीडिया पर छाया ट्रेलर
ट्रेलर के आउट होते ही ये सोशल मीडिया पर चर्चाओं में छा गया है। फैंस इस पर अलग-अलग रिएक्ट कर रहे हैं। जहां कुछ काजोल की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं, कुछ इब्राहिम की तारीफ कर रहे हैं और कुछ यूजर्स पृथ्वीराज सुकुमारन की एक्टिंग के तारीफों के पुल बांध रहे हैं। बता दें ये मूवी 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।
क्या बोले यूजर्स?
मूवी के ट्रेलर को धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। एक यूजर ने लिखा, ‘वाह काजोल वापस आ गई। बैक टू बैक जबरदस्त प्रदर्शन। पहले दो पत्ती, मां और अब सरजमीन।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘काजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम ट्रेलर में बेस्ट लग रहे हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये फना की वाइब्स दे रहा है। काजोल वापस आ गई हैं।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस साल की ब्लॉकबस्टर।’
यह भी पढ़ें: कोई इंजीनियर, कोई एमबीए तो कोई UPSC, ये हैं टीवी इंडस्ट्री के सबसे पढ़े-लिखे स्टार्स