साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा है कि उनका अफेयर डायरेक्टर राज निदिमोरू से चल रहा है। हाल ही में सामंथा ने राज के साथ एक सेल्फी शेयर की थी, जिसे देखने के बाद लोग कयास लगाने लगे थे कि क्या एक्ट्रेस अपना रिश्ता राज के साथ कंफर्म कर रही हैं। इस बीच अब राज निदिमोरु की पत्नी श्यामाली ने क्रिप्टिक नोट शेयर किया है, जिसे लोग डेटिंग रूमर्स से जोड़कर देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 23 साल की ब्यूटी इन्फ्लुएंसर का निधन, TikTok लाइव के दौरान लगी गोली
श्यामाली का वायरल हुआ क्रिप्टिक नोट
जाने-माने फिल्म डायरेक्टर राज निदिमोरु की पत्नी श्यामाली ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। दरअसल, श्यामाली का ये क्रिप्टिक नोट सामंथा के राज के साथ कोजी सेल्फी शेयर करने के बाद ही आया है। ऐसे में लाजमी है कि लोग इसे राज और सामंथा के रिश्ते को लेकर अफवाहों से जोड़ रहे हैं, आइए जानते हैं कि राज की पत्नी के नोट के बारे में बात करते हैं।
राज की पत्नी श्यामाली ने क्या लिखा
श्यामाली ने अपने नोट में लिखा, ‘मैं उन सभी को आशीर्वाद और प्यार भेजती हूं जो मेरे बारे में सोचते हैं, मुझे देखते हैं, मुझे सुनते हैं, मेरे बारे में सुनते हैं, मुझसे बात करते हैं, मेरे बारे में पढ़ते हैं, मेरे बारे में लिखते हैं और आज मुझसे मिलते हैं।’ डायरेक्टर राज निदिमोरु की पत्नी का ये गुप्त नोट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस समय चर्चा का विषय बन गया है।
कौन हैं राज की पत्नी श्यामली ?
बता दें कि राज निदिमोरु ने श्यामली से साल 2015 में शादी रचाई थी और कथित तौर पर कपल की एक बेटी भी है। फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा और विशाल भारद्वाज के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर भी श्यामाली काम कर चुकी हैं।रंग दे बसंती और ओमकारा जैसी बॉलीवुड मूवीज में वो क्रिएटिव कंसल्टेंट का काम भी कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: क्या 7 साल छोटे एक्टर को डेट कर रहीं ये तलाकशुदा एक्ट्रेस? पहली बार दिखे साथ, रूमर्स को मिली हवा