बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां एक तरफ अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने रिलीज के साथ ही धमाकेदार शुरुआत की है। वहीं दूसरी ओर संजय दत्त की ‘द भूतनी’ धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। ये दोनों फिल्में एक साथ एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। अब इनके पांचवें दिन के कलेक्शन सामने आ गए हैं। पांचवे दिन की कमाई को देखते हुए साफ दिख रहा है कि रेस में किसका पलड़ा भारी है।
पांचवें दिन ‘रेड 2’ और ‘द भूतनी’ की कितनी हुई कमाई
सैक्निल्क रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘रेड 2’ ने रिलीज के पांचवें दिन 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं दूसरी ओर, ‘द भूतनी’ की कमाई महज 0.5 करोड़ रुपये रही। पांच दिन के कुल आंकड़ों की बात करें तो अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ अब तक 78.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। इसके मुकाबले ‘द भूतनी’ महज 3.83 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। कमाई के मामले में संजय दत्त की फिल्म काफी पीछे छूटती नजर आ रही है।
‘रेड 2’ का चार दिनों का कलेक्शन
‘रेड 2’ ने पहले दिन 19.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 12 करोड़, तीसरे दिन 18 करोड़ और चौथे दिन 22 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पांचवें दिन के साथ इसका कुल कलेक्शन तेजी से 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘हाउस अरेस्ट’ के बाद एजाज खान एक और केस में फंसे, गंभीर आरोप लगा महिला ने दर्ज कराई FIR
‘द भूतनी’ की धीमी कमाई
दूसरी ओर, ‘द भूतनी’ की कमाई लगातार कम रही। फिल्म ने पहले दिन 0.65 करोड़, दूसरे दिन 0.62 करोड़, तीसरे दिन 0.86 करोड़ और चौथे दिन 1.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पांचवें दिन की 0.5 करोड़ की कमाई के साथ कुल आंकड़ा 3.83 करोड़ रुपये पर पहुंचा।
यह भी पढ़ें: क्या सचिन की लाडली सारा को फिर हुआ प्यार? क्रिकेटर से ब्रेकअप के बाद अब एक्टर से जुड़ा नाम