Thursday, 5 December, 2024

---विज्ञापन---

Pushpa 2 First Review: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ देखने लायक या नहीं? मूवी देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

Pushpa 2 First Review: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 का पहला रिव्यू सामने आ गया है। मूवी देखने से पहले ये रिव्यू जरूर पढ़ लें। आइए आपको भी बताते हैं मूवी देखने लायक है या नहीं?

Pushpa 2 First Review: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मूवी ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। मूवी के रिलीज से पहले ही चारों तरफ मूवी का अच्छा-खास बज बना हुआ है। वहीं इसी बीच मूवी का पहला रिव्यू भी सामने आ गया है। अगर आप भी मूवी देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं तो पहले ये रिव्यू पढ़ लें। आइए आपको भी बताते हैं मूवी का पहला रिव्यू हिट है या फ्लॉप?

एक्टर्स की जबरदस्त एक्टिंग

मूवी में लीड रोल में रश्मिका मंदाना, अल्लू अर्जुन और फहद फासिल हैं। तीनों की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की जा रही है। तीनों की एक्टिंग वाकई धमाकेदार बताई जा रही है। वहीं फिल्म की स्टोरी की बात करें तो कहानी भी दमदार बताई जा रही है। जब मूवी का टीजर रिलीज किया गया था तब से ही फैंस इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

यह भी पढ़ें: Rajpal Yadav काम ना मिलने पर छोड़ने वाले थे मुंबई, Anurag Kashyap कैसे बने ‘मसीहा’

फिल्म समीक्षक उमैर ने किया ट्वीट

हिंदी और साउथ फिल्मों का रिव्यू करने वाले फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए मूवी की तारीफ की है। उमैर ने लिखा, ‘पुष्पा 2 पैसा वसूल और सीटी मार एंटरटेनर साबित होगी। बॉक्स ऑफिस पर ये ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है। मूवी में क्लास और मास दोनों भरपूर हैं।’ उमैर ने फिल्म के निर्देशक सुकुमार के भी तारीफों के पुल बांधे हैं।

क्लाइमैक्स को बताया बेहतरीन

वहीं उमैर ने फिल्म के लीड एक्टर्स की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘अल्लू अर्जुन मूवी में कमाल करते दिखाई दिए और उनके अभिनय की बात करें तो वो भी बेस्ट लगा। मूवी में कॉमिक और एक्शन सीन्स दर्शकों के दिल पर छाने वाले हैं। मूवी में एक्टर की कॉमिक टाइमिंग का जवाब ही नहीं है। स्क्रीन पर वह बेहतरीन लगे हैं।’ उमैर ने आगे कहा कि मूवी में रश्मिका मंदाना ने भी अपना बेस्ट दिया है। लेकिन जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा वो फहद फासिल हैं। फहद ने अपने अभिनय से चौंका दिया, उन्होंने कमाल किया है। उमैर ने फिल्म के क्लाइमैक्स और इंटरवल की काफी तारीफ की है। उमैर ने कहा कि फिल्म का क्लाइमैक्स इतना बेहतरीन है कि लोगों के दिल पर छा जाएगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: विवियन से चाहत तक, क्या है कंटेस्टेंट्स की Real Age? उम्र जान लगेगा झटका

First published on: Dec 04, 2024 01:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.