---विज्ञापन---

Prime Video पर ट्रेंड हो रहीं ये 7 फिल्में-सीरीज, 1 ने तो 2 दिन में ही काटा गदर

Prime Video Trending: प्राइम वीडियो पर इस समय एक वेब सीरीज ट्रेंड कर रही है, जो 2 दिन पहले ही स्ट्रीम हुई है। चलिए देखते हैं कि प्राइम वीडियो की टॉप 7 ट्रेंडिंग मूवीज-सीरीज कौन-कौन सी हैं। 

Prime Video
Prime Video

Prime Video Trending: ओटीटी पर हर हफ्ते नई फिल्में और सीरीज आती हैं, जिनमें से कुछ को लोगों का खूब प्यार मिलता है। नेटफ्लिक्स, जियो हॉटस्टार से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाले फिल्मों और सीरीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। अमेजन प्राइम वीडियो पर इस समय इंडिया में सबसे ज्यादा कौन-सी फिल्में और सीरीज देखी जा रही हैं, उनमें से हम आपको टॉप 7 की लिस्ट बताने जा रहे हैं।

प्राइम वीडियो पर इस समय एक वेब सीरीज ट्रेंड कर रही है, जो 2 दिन पहले ही स्ट्रीम हुई है। चलिए देखते हैं कि प्राइम वीडियो की टॉप 7 ट्रेंडिंग मूवीज-सीरीज कौन-कौन सी हैं।

यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef का विनर बना ये कंटेस्टेंट? इन टॉप 4 सेलिब्रेटी कुक को छोड़ा पीछे!

Dupahiya (Prime Video Trending)

अमेजन प्राइम वीडियो पर 7 मार्च 2025 को स्ट्रीम हुई वेब सीरीज दुपहिया इस समय नंबर 1 पर ट्रेंड हो रही है। यह सीरीज एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें एक गांव की कहानी को दिखाया गया है। महज 2 दिन के अंदर ही दुपहिया ने लोगों को अपना मुरीद कर लिया है और इस सीरीज को लोग सबसे ज्यादा देख रहे हैं।

Suzhal – The Vortex

अगर आपको सस्पेंस पसंद है, तो आप तमिल वेब सीरीज ‘सुजल द वोर्टेक्स’को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस सीरीज को लोग से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह सीरीज प्राइम वीडियो पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। पिछले 119 दिनों से यह प्राइम वीडियो की टॉप 10 लिस्ट में शामिल है।

Reacher

अमेरिकी एक्शन क्राइम टेलीविजन सीरीज रीचर का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है, जिसकी कहानी ने लोगों को इंप्रेस कर दिया है। अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज रीचर ली चाइल्ड की जैक रीचर नॉवेल Persuader पर आधारित है। रीचर का सीजन 3 पहले के दोनों सीजन की तरह हिट साबित हुआ है और इस सीजन में जैक रीचर एक बड़े क्रिमिनल नेटवर्क से दुश्मनी लेता है।

Manamey

2 घंटे 32 मिनट की यह कॉमेडी फिल्म ‘मनामे’ 7 मार्च को ही ओटीटी पर आई है और यह फिल्म आते ही प्राइम वीडियो की टॉप 10 लिस्ट में शुमार हो गई है। यह एक तेलुगु फिल्म है, जिसमें रोमांस के साथ कॉमेडी भी देखने को मिलेगी।

Marco (Prime Video Trending)

बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने के बाद मलयालम सिनेमा की खूंखार एक्‍शन थ्र‍िलर मार्को अब ओटीटी पर भी धूम मचा रही है। प्राइम वीडियो पर मार्को को लोग काफी देख रहे हैं और यह टॉप 10 ट्रेडिंग लिस्ट में भी शामिल है, जो अपने वॉयलेंस से रणबीर कपूर की एनिमल को भी पीछे छोड़ चुकी है।

Baby John

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन भी प्राइम वीडियो पर ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी हुई है, हालांकि इस मूवी को थियेटर में दर्शक नहीं मिले थे। मगर प्राइम वीडियो पर फिल्म को लोग देख रहे हैं और यह पिछले 18 दिनों से ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी हुई है। एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरी इस फिल्म में वरुण धवन का एक्शन अवतार फैंस को देखने को मिला है।

Hello Mummy

प्राइम वीडियो पर नंबर 7 पर एक हॉरर फिल्म ट्रेंड कर रही है, जो साल 2024 में रिलीज हुई थी। मलयालम हॉरर कॉमेडी फिल्म हेलो मम्मी की कहानी एक लड़के की है, जो शादी करने वाला है। मगर उसे उसकी मां का भूत दिखाई देता है और परेशान करता है। अगर आपको भूल भुलैया जैसी फिल्में अच्छी लगती हैं, तो आप इस हॉरर कॉमेडी मूवी को भी देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: महज 25 लाख बजट, 48 गुना की कमाई, फिल्म से चमकी हीरो की किस्मत, आज गुमनाम है हीरोइन

First published on: Mar 09, 2025 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.