Panchayat 4 Starcast: अमेजन प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज पंचायत का सीजन 4 महज 2 दिन बाद स्ट्रीम होने जा रहा है। गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरीज के अबतक 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों ही सीजन को लोगों से जमकर प्यार मिला है। ओटीटी की मस्ट वॉच सीरीज की लिस्ट में पंचायत का नाम शुमार रहा है और अब इसके चौथे सीजन का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। पंचायत 4 में एक बार फिर फुलेरा गांव में मस्ती और राजनीति देखने को मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर खूब देखी जा रही हैं 5 फिल्में, नंबर 1 में 67 साल के हीरो ने काटा गदर
रियल लाइफ में फैशननेबल हैं स्टार्स
पंचायत सीजन 4 अमेजन प्राइम वीडियो की मच अवेटेड सीरीज है, जिसे लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज बना हुआ है। इस वेब सीरीज में गांव की सादगी और माहौल दिखाया गया है और सभी स्टार्स भी गांववालों की तरह ही नजर आते हैं। मगर सीरीज के यही स्टार्स रियल लाइफ में काफी ज्यादा स्टाइलिश और फैशननेबल हैं। चाहे फिर वो नीना गुप्ता हो या फिर जितेंद्र कुमार ही क्यों ना हो।
जितेंद्र कुमार
पंचायत के सचिव अभिषेक त्रिपाठी के रोल में नजर आने वाले एक्टर जितेंद्र कुमार भले ही सीरीज में सीधे सादे दिखाई देते हैं। लेकिन असल जिंदगी में वो एकदम कूल डूड की तरह रहते हैं।
नीना गुप्ता
प्रधान मंजू देवी के रोल में साड़ी और पल्लू में दिखने वाली नीना गुप्ता रियल लाइफ में बेहद हॉट एंड ग्लैमरस हैं। उनकी अक्सर ही शॉर्ट ड्रेसेस में तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहते हैं।
रघुबीर यादव
प्रधान के पति बृज भूषण दुबे के किरदार में दिखने वाले रघुबीर यादव भी अपने असल जिंदगी में अपने किरदार से एकदम अलग हैं।
फैजल मलिक
प्रह्लाद पांडे के रोल में दिखने वाले एक्टर का नाम फैजल मलिक है, जिनका रोल बेशक सीरीज में देहाती है, मगर रियल लाइफ में वो बहुत अलग हैं।
चंदन रॉय
पंचायत सहायक विकास का रोल सीरीज में चंदन रॉय निभा रहे हैं, 29 साल के हैं। रियल लाइफ में चंदन रॉय अपनी उम्र के लड़कों की तरह स्टाइलिश हैं और अपने अलग-अलग फोटोशूट की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की है।
संविका
सचिव की गर्लफ्रेंड रिंकी के रोल में दिखने वाली एक्ट्रेस संविका के इंस्टाग्राम देखकर आप चौंक जाएंगे। गांव की रिंकी असल जिंदगी में बोल्ड लुक में रहती हैं।
दुर्गेश कुमार
पंचायत में विधायक भूषण का रोल कर रहे एक्टर दुर्गेश कुमार रियल लाइफ में अपने किरदार से बिल्कुल अवतार में रहते हैं।
सुनीता राजवार
क्रांति देवी के रोल में दिग्गज एक्ट्रेस सुनीता राजवार हैं, जो साड़ी में रहती हैं। सिर पर पल्लू में सीरीज में दिखने वालीं सुनीता अपनी रियल लाइफ में काफी फैशननेबल हैं।
पंकज झा
एक्टर पंकज झा वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 का हिस्सा बने हैं, जो सीरीज में विधायक जी विनोद का रोल करते दिखाई देंगे। वो इस सीरीज से पहले गैंग्स ऑफ वासेपुर और चमेली जैसी फिल्मों में अहम रोल में दिखाई दे चुके हैं। असल जिदंगी में भी पंकज झा काफी बनठन के रहते हैं।
यह भी पढ़ें: TV की दुनिया में रिश्तों पर भारी पड़ा साल 2025, टूट गए कई परफेक्ट कपल्स के रिश्ते