Sunday, 23 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Munawar Faruqui पर FIR दर्ज, क्या JioHotstar का Hafta Vasooli होगा बैन?

Munawar Faruqui's Hafta Vasooli: मुनव्वर फारुकी का नया शो 'हफ्ता वसूली' मुश्किलों में घिर आया है। जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाले इस शो के बैन की मांग उठने लगी है। शो के होस्ट मुनव्वर फारुकी के खिलाफ FIR दर्ज हुई है।

Munawar Faruqui's
Munawar Faruqui's

Munawar Faruqui’s Hafta Vasooli: बिग बॉस 17 के विनर और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का नया शो ‘हफ्ता वसूली’ मुश्किलों में घिर आया है। जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाले इस शो के बैन की मांग उठने लगी है। शो के होस्ट मुनव्वर फारुकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन पर धर्मों का अपमान और दिमाग को गंदा करने के इल्जाम लगे हैं। चलिए बताते हैं कि यह पूरा मामला क्या है और किसने मुनव्वर पर एफआईआर करवाई है।

यह भी पढ़ें: हादसे का शिकार हुए Guru Randhawa, अस्पताल के बेड से शेयर की फोटो

मुनव्वर फारुकी पर FIR दर्ज (Munawar Faruqui’s Hafta Vasooli)

स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी इन दिनों अपने नए शो ‘हफ्ता वसूली’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जियो हॉटस्टार का यह शो एक न्यूज़रूम कॉमेडी है जो ट्रेंडिंग राजनीतिक और सांस्कृतिक घटनाओं पर एंटरटेनमेंट का नजरिया दिखाता है। लोगों को हंसाने वाला ये शो अब मुश्किल में आ गया है, क्योंकि इस पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। शिकायत वकील अमिता सचदेवा हैं,जिन्होंने बीएनएस धारा 196, 299 और 353 के तहत मुनव्वर फारुकी पर FIR दर्ज करवाई है।

‘हफ्ता वसूली’ पर उठी बैन की मांग

मुनव्वर फारुकी के शो ‘हफ्ता वसूली’ पर वकील अमिता सचदेवा से पहले हिंदू जनजागृति समिति बैन की मांग कर चुकी है। हिंदू जनजागृति समिति ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट कर लिखा था, ‘हम जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले हफ़्ता वसूली पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं! इस शो में मुनव्वर फारुकी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं, जो पब्लिकली देखने के लायक नहीं है। यह नैतिक मूल्यों को डुबो देता है। स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म को ज़िम्मेदारी से काम करना चाहिए!’

कौन-कौन बने शो के स्पेशल गेस्ट (Munawar Faruqui’s Hafta Vasooli)

बता दें कि मुनव्वर फारुकी का शो ‘हफ्ता वसूली’ का पहला एपिसोड 14 फरवरी को जियो हॉटस्टार पर आए था। ‘हफ्ता वसूली’ के पहले एपिसोड में शारिब हाशमी और बिग बॉस 18 फेम विवियन डीसेना बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे। ‘हफ्ता वसूली’ के दूसरे एपिसोड में मुनव्वर फारुकी के मेहमान साकिब सलीम बने थे।

यह भी पढ़ें: Dhanashree-Chahal Divorce: तलाक की खबरों के बीच किया इमोशनल पोस्ट, लिखा- मैं तुम्हें बहुत मिस…

First published on: Feb 23, 2025 12:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.